बिहारशरीफ/अविनाश पांडे : बिहारशरीफ सहित पूरे जिले में रमजान के आखिरी जुमे यानि अलविदा जुमे पर मस्जिदों में भारी संख्या में नमाजी उमड़े। समय से पहले ही नमाजियों की कतार लगनी शुरू हो गई। अल्लाह की इबादत में हजारों सिर झुके। नमाज के बाद मुल्क और कौम की तरक्की के साथ ही अमन-चैन की दुआ की गई।
जुमा अलविदा पर जामा मस्जिद के साथ ही अन्य मस्जिदों में भी नमाजियों की काफी भीड़ रही। जामा मस्जिद में तो समय से पहले ही तमाम नमाजी जुटने शुरू हो गए। नमाजियों के कपड़ों पर लगे इत्र की खुशबू से गलियां और मजिस्द महक उठी। शहर की अलग-अलग मस्जिदों में अलग-अलग समय पर अलविदा की नमाज अदा की गई।
श्रृंगारहाट मस्जिद के इमाम हाफिज सैय्यद महताब आलम मखदूमी ने बताया कि रमजानुल मुबारक एक माह का पूर्ण अभ्यास है ताकि बाकी ग्यारह महीना आपकी जिंदगी इस्लामी तरीके से गुजर सके। उन्होंने कहा कि आपस में भाईचारगी के माहौल में रहे। दिल में किसी के प्रति नफरत न रखें। साथ ही अपनी जुबान पर नियंत्रण रखें। उन्होंने कहा कि शहर में पूर्व से ही गंगा जमुनी तहजीब रही है । हम लोग आपस में मिलकर कायम रखेंगे ।
इस दौरान शहर के सभी मस्जिदों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। साथ ही एसडीओ अभिषेक पलासिया पुलिस बलों के साथ ड्रोन के माध्यम निगरानी करते रहे। ईद को लेकर जिला प्रशासन द्वारा खास चौकसी बरती जा रही है । शहर के सभी मस्जिदों में पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती पूर्व से ही कर दी गई है।