-वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान, पर्यावरण पोस्टर प्रदर्शनी, पक्षियों के लिए मिट्टी के बर्तन एवं घोंसला, वेस्ट रिसाइक्लिंग पौधारोपण जैसे कार्यक्रम नेहरू युवा केंद्र के साथ आयोजित
बिहारशरीफ/अविनाश पांडेय: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नालन्दा कॉलेज का राष्ट्रीय सेवा योजना एवं नेहरू युवा केंद्र नालन्दा ने कई कार्यक्रम आयोजित किए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नेहरू युवा केंद्र के राज्य निदेशक अंशुमान दास उपस्थित रहे तो वहीं अन्य अतिथियों में कॉलेज के प्राचार्य डॉ राम कृष्ण परमहंस, नेहरू युवा केंद्र नालन्दा के जिला युवा अधिकारी पिंकी गिरी, गौरैया विहग फ़ाउंडेशन के राजीव रंजन पांडेय एवं नेहरू युवा केंद्र के सलाहकार सदस्य डॉ आशुतोष कुमार उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए स्वागत भाषण में कॉलेज के एनएसएस पदाधिकारी डॉ बिनीत लाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कॉलेज पर्यावरण संरक्षण को पौधारोपण तक ही सीमित नहीं रखना चाहता इसलिए कार्यक्रम को बहुआयामी बनाया गया है। जिससे पर्यावरण को समग्रता से बचाया जा सके। प्राचार्य डॉ राम कृष्ण परमहंस ने एनएसएस को कार्यक्रम आयोजित करने के लिए बधाई देते हुए कहा की एनएसएस के साथ जुड़कर छात्र अपना सर्वांगीण विकास कर सकते हैं। उन्होंने कहा की अपने आस पास के वातावरण को ठीक रखने की ज़िम्मेवारी हम सब की है इसलिए पर्यावरण दिवस को केवल एक दिन मनाकर औपचारिकता निभाना नहीं है बल्कि इसे अपने दिनचर्या में शामिल करना है।
मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए अंशुमान दास ने पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता के लिए कॉलेज प्रशासन की तारीफ़ करते हुए कहा की नेहरू युवा केंद्र लगातार युवाओं को जागरूक करने के लिए कार्यक्रमों को आयोजित करते रहा है और जिसमें पर्यावरण संरक्षण के कार्यक्रम भी शामिल है। उन्होंने कहा की पर्यावरण है तो हम हैं इसलिए इसे समग्र तरीक़े से बचाने के उपाय करने चाहिए।
गौरैया विहग फ़ाउंडेशन के राजीव पांडेय ने कहा कि पक्षियों के लिए अनुकूल माहौल बनाने की ज़िम्मेवारी भी हम सब की है जिससे पर्यावरण संतुलित रहे। समाजसेवी और नेहरू युवा केंद्र के सलाहकार डॉ आशुतोष कुमार ने सभी से अपील किया की पर्यावरण के प्रति अधिक संवेदनशील हों और अपने पृथ्वी पर सभी प्राणी अच्छे से रह सकें इसके अनुकूल बनाएँ। इस अवसर पर डॉ बिनीत लाल के द्वारा कॉलेज के पेड़ पौधों को अच्छे से ध्यान रखने वाले माली राजकुमार को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन शिव नारायण दास ने तो मंच संचालन चन्द्रमणि पटेल ने किया। नेहरू युवा केंद्र के वोलंटियर प्रिंस पटेल एवं विकास कुमार ने कार्यक्रम के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।