बिहारशरीफ में मिनी गन फैक्ट्री का उदभेदन, पुलिस की वर्दी पहन करता था हथियार सप्लाई

बिहारशरीफ

-देशी रायफल, कट्टा और हथियार बनाने वाला उपकरण बरामद
-बिहार थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर के एक घर से हथियार हुआ बरामद

Biharsharif/Avinash pandey: बिहारशरीफ में मिनी गन फैक्ट्री का पुलिस ने उद्भेदन किया है। मंगलवार को सदर एसडीपीओ डा शिब्ली नोमानी ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर बताया कि समकालीन अभियान के तहत सूचना के आधार पर बिहार थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर में अरुण रविदास घर में छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया। तलाशी के क्रम में घर के दीवार में बने तहखाने से एक देशी राइफल, एक देसी पिस्तौल, दो जिंदा गोली, दो गोली का खोखा, पुलिस का एक सेट खाकी वर्दी तथा अग्नेयास्त्र बनाने वाले कई उपकरण, जिसमें हथौड़ी, स्प्रिंग, छेनी, कटर, कैची, लोहे का ब्लेड एवं अन्य सामान बरामद किया है। छापेमारी के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपित घर से फरार हो गया। बरामद हथियार के संदर्भ में बिहार थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है।

पुलिस की वर्दी पहन हथियारों का करता था सप्लाई
एसडीपीओ ने बताया कि जांच के क्रम में यह बात सामने आई है कि अरुण रविदास पुलिस की वर्दी पहन कर हथियारों का सप्लाई किया जाता था। वहीं दीपनगर थाना की पुलिस ने सोमवार की शाम सूचना के आधार पर संध्या गश्ती में थाना क्षेत्र के नगमा जाने वाली मोड़ के पास से दो आरोपितों को लोडेड देशी राइफल एवं जिंदा गोली के साथ पकड़ा है। इस संदर्भ में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ कर रही है एवं उनका अपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है। गिरफ्तार आरोपितों में से थाना क्षेत्र के कोरई गांव निवासी रामानंद प्रसाद का पुत्र सन्नी कुमार एवं रामबली प्रसाद का पुत्र बिट्टू कुमार है। छापेमारी में बिहार थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार एवं दीपनगर के थानाध्यक्ष सुनील कुमार जायसवाल के अलावे थाना की पुलिस बल शामिल थे।

यह भी पढ़े :-