-घटनास्थल पर सेल्फी ले रहे दो युवक आये हाई बोल्टेज के चपेट में,एक की मौत,दूसरे की हालत गंभीर
बिहारशरीफ/अविनाश पांडेय: नालंदा जिले के फतुहा-इसलामपुर रेल खंड पर एकंगरसराय रेलवे स्टेशन के समीप बुधवार को झारखंड से कोयला लोडकर दनियावां जा रही मालगाड़ी की 9 बोगियां बेटरी होकर पलट गई। बाेगियों के बेपटरी होने पर तेज आवाज हुई। जिससे ग्रामीण डर गए। चालक को घटना का पता नहीं चला। कुछ दूर जाने के बाद चालक को घटना की भनक तब इंजन में ब्रेक लगाया गया।
घटनास्थल के पास एकंगरसराय रेलबे स्टेशन समीप मालगाडी को पटरी से उतरने पर दो युबक मालगाडी पर चढ़कर सेल्फी लेने के चक्कर मे बिजली के हाई बोल्टेज के चपेट में आने से दो युबक बुरी तरह झुलस गए। जिसे एकंगरसराय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सको ने एक युबक को मृत घोषित कर दिया। जबकि एक युबक बुरी तरह झुलस गया है । मृतक की पहचान कोसियाबा गाब निबासी सूरज कुमार 22 वर्ष के रूप में कई गई है ।जबकि घायल गरेडिया बीघा गाब निबासी छोटू कुमार बुरी तरह घायल है।
गंभीर स्थिति में छोटू कुमार को पटना रेफर किया गया है । घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सभी बोगी में कोयला लोड है। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों ने बताया कि मालगाड़ी फतुहा की ओर जा रही थी। उसी दौरान एकाएक तेज आवाज हुई। जिससे उनलोगों का ध्यान ट्रेन की ओर गया। ट्रेन की नौ बोगियां पटरी से उतरकर पलट गई।
कुछ बॉगियों के साथ इंजन आगे बढ़ता जा रहा था। कुछ आगे जाने पर चालक ने इंजन में ब्रेक लगाया। झारखंड से कोयल लोडकर मालगाड़ी दनियावां की ओर जा रही थी। रेल खंड पर यातयात बाधित हो गई है।थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि मौके पर सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है। रेल के वरीय अधिकारियों ने घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। जानकारी के बाद रेलवे के वरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन मेंंं जुट गए हैं।