-गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार दे रही थी दबिश
बिहारशरीफ/अविनाश पांडेय: तीन करोङ रूपये गबन के आरोप में फरार चल रहे सीएसपी संचालक राजू केवटने गुरुवार को बिहारशरीफ कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। इसकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार पुलिस इस के ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी। बताया जाता है कि दीपनगर थाना क्षेत्र के राणा बीघा गांव के समीप स्थित स्थापित सीएसपी का संचालक अपने ग्राहकों के करीब तीन करोड़ रुपए हड़प कर फरार हो गया था।
इसके संबंध में ग्राहकों द्वारा दीप नगर थाने में इसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। दीपनगर थानाध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक अहमद ने बताया कि करीब 98 लोगों ने सीएसपी संचालक के खिलाफ थाने में आवेदन दिया था। इसकी गिरफ्तारी को लेकर इसके कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही थी।
गुरुवार को पुलिस की बढ़ती सक्रियता को देखते हुए आरोपित ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया थानाधक्ष ने बताया कि आरोपी के सभी बैंक अकाउंट को फ्रीज कर दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस इसे रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट से प्रार्थना करेगी।
यह भी पढ़े..