सभी घाटों पर 29 अक्टूबर तक सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने का दिया निर्देश
Biharsharif/ Avinash pandey: जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने बुधवार को बिहारशरीफ में विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। सबसे पहले उन्होंने आशानगर सूर्य मंदिर छठ घाट का निरीक्षण किया। घाट पर बैरिकेडिंग का कार्य किया जा रहा है।जलस्तर में कुछ वृद्धि हुई है। जलस्तर के अनुरूप बैरिकेडिंग को व्यवस्थित करने का निदेश दिया गया। 29 अक्टूबर तक कंट्रोल रूम, चेंजिंग रूम आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। कोसुक छठ घाट के निरीक्षण के क्रम में गेल के भंडारित पाइप को किनारे से हटाने तथा पाइपलाइन बिछाने के क्रम में हुए गड्ढे को भराने का निदेश दिया गया।
इस घाट पर डबल बैरिकेडिंग कराया जा रहा है। लाइट टावर भी बनाया जा रहा है। इस घाट पर एसडीआरएफ की तैनाती की जाएगी। नियंत्रण कक्ष एवं पर्याप्त संख्या में चेंजिंग रूम बनाने का निदेश दिया गया। बाबा मनीराम अखाड़ा छठ घाट पर रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था रखने को कहा गया। यहाँ की सड़क की मरम्मती कार्य को जल्द पूरा करने का निदेश दिया गया।
यहाँ घाट के किनारे ओपन जिम बनाने के अनुरोध पर कला संस्कृति एवं युवा विभाग को प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया।
निरीक्षण के क्रम में नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी बिहार शरीफ सहित नगर निगम के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।