-मोबाइल फोन व सिम कार्ड बरामद
बिहारशरीफ/अविनाश पांडेय : कारा विभाग के निर्देश पर एक बार फिर से बिहार के विभिन्न जिलों में जेलों के अंदर छापेमारी की गई। शनिवार की सुबह नालंदा के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा भारी पुलिस बल के साथ बिहारशरीफ मंडल कारा में छापेमारी की। छापेमारी में कई थाने की पुलिस भी थी।
इस दौरान मंडल कारा के विभिन्न वार्डों की तलाशी ली गई। बिहारशरीफ मंडल कारा से दो मोबाइल सेट सिम कार्ड के साथ जब्त किया गया है। जेल के भीतर से बरामद मोबाइल के बाद जेल प्रशासन कटघरे में खड़ा हो गया है। नालंदा के पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने जेल में मिले मोबाइल व सिम कार्ड मिलने की आधिकारिक पुष्टि की है।
गौरतलब है कि समय-समय पर विभाग के निर्देश पर इस तरह की छापेमारी होती रहती है। जिन जिलों में भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामान जब्त होते हैं। वहां के अधिकारियों पर कार्रवाई भी की गई है। इस तरह छापेमारी का मकसद जेलों की आंशिक व्यवस्था को सुधारना और कानून व्यवस्था को बनाए रखना है।
बिहारशरीफ मंडल कारा से मिले मोबाइल फोन एवं सिम कार्ड को लेकर जेल प्रशासन के पदाधिकारियों पर कार्रवाई तय मानी जा रही है। छापेमारी में सदर एसडीपीओ डॉक्टर शिब्ली नोमानी, दीपनगर थानाध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक अहमद लहेरी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार सोहसराय थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार सहित अन्य पदाधिकारी शामिल थे।