नालंदा : डीएम ने नगर निकाय चुनाव को लेकर गठित विभिन्न कोषांग की समीक्षात्मक बैठक की

बिहारशरीफ

— जिला परिवहन पदाधिकारी को चुनाव के लिए पेट्रोल पंप को चिन्हित कर उनसे बातचीत करने के दिये निर्देश

Biharsharif/Avinash pandey: सोमवार को जिलाधिकारी शशांक शुभंकर के द्वारा हरदेव भवन सभागार में नगर निकाय चुनाव हेतु गठित विभिन्न कोषांगों की समीक्षात्मक बैठक की गई। कार्मिक कोषांग से चुनाव के लिए कार्मिकों की उपलब्धता तथा उनके खाता का अपडेशन की जानकारी ली गई। निर्वाचन कोषांग को निदेश दिया गया कि आयोग से आए हुए सभी प्रकार के पत्रों को उनके संबंधित कोषांगों में भेजना सुनिश्चित करें।

वाहन कोषांग के प्रभारी से चुनाव में लगने वाले वाहनों की समीक्षा की गई। सभी कोषांगों को वाहन की उपलब्धता के लिए वाहन कोषांग को पत्र देने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा जिला परिवहन पदाधिकारी को चुनाव के लिए पेट्रोल पंप को चिन्हित कर उनसे बातचीत करने के निर्देश दिए। सामग्री कोषांग से बैलट बॉक्स एवं प्रपत्र की उपलब्धता की जानकारी ली गई ।

बैलट बॉक्स के लिए तथा प्रपत्र छापने के लिए अधियाचना देने की जानकारी ली गई। मतपत्र कोषांग से इंनडेन्ट पेपर एवं प्रेस अधिग्रहण करने की जानकारी ली गई। बज्र गृह-सह-मतगणना कोषांग से मतगणना के लिए कमरों की उपलब्धता की जानकारी ली गई। कार्मिक कल्याण कोषांग को ईवीएम रिसिविंग तथा मतगणना के समय कार्मियों के खानपान, पानी की उपलब्धता एवं शौचालय की उपलब्धता सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए।जिला पदाधिकारी ने रुट-चार्ट ,अभ्यर्थी व्यय कोषांग से भी अद्यतन जानकारी ली।

यह भी पढ़े..