नालंदा : इलाके का डाॅन दीपनगर थाने की हाजत में

बिहारशरीफ

–ऑटोमेटिक पिस्टल व कारतूस बरामद

बिहारशरीफ/ अविनाश पांडेय: अपनी हिमाकत से खुद को डाॅन की उपाधि देने वाला सोनू रविवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया। दीपनगर थाने की पुलिस ने उसे थाना क्षेत्र के सिपाह गांव से गिरफ्तार कर लिया। वस्तुतः सोनू एक बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने सिपाह गांव पहुंचा था।

जिसकी खुफिया जानकारी इंस्पेक्टर सह दीपनगर थानाध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक अहमद को मिली। थानाध्यक्ष अपनी टीम के साथ उक्त स्थान पर पहुंच गए। जहां पुलिस को देखते हैं सोनू अपने ऑटोमेटिक पिस्टल से फायरिंग करनी शुरू कर दी। इसके बाद वह भागने लगा। हालांकि थानाध्यक्ष एवं उनकी टीम ने सोनू को खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक ऑटोमेटिक पिस्टल, बुलेट गाड़ी, मोबाइल फोन सहित अन्य सामान बरामद हुए हैं। थानाधक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है।

यह स्पष्ट है कि उक्त स्थान पर अपराधी द्वारा किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम दिया जाता। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में अभी और गिरफ्तारियां की जाएंगी। सोनू के पास से मिले मोबाइल फोन का सीडीआर निकाला जाएगा। जिसके आधार पर कई अहम जानकारी पुलिस को मिलेगी। पुलिस ने सोनू के पास से एक जिंदा कारतूस एवं एक खोखा भी बरामद किया है। वहीं स्थानीय लोग पुलिस की इस कार्रवाई से काफी प्रसन्न हैं। गिरफ्तार अभियुक्त दीपनगर थाना क्षेत्र के सिपाह गांव निवासी अरुण प्रसाद का पुत्र सिद्धार्थ कुमार उर्फ सोनू डॉन है।

पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास है या नहीं। इस पर तेजी से कार्य किया जा रहा है। एक दूसरी कार्रवाई में दीपनगर थाना पुलिस ने विशेष छापेमारी अभियान के दौरान थाना क्षेत्र के भट्ट बीघा नया बाईपास के समीप वाहन चेकिंग के दौरान 8 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद किया है। एक बाइक भी बरामद की गई है। दीपनगर थानाध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक अहमद ने बताया कि थाना क्षेत्र के मघड़ा गांव से गुप्त सूचना के आधार पर 60 लीटर देसी शराब की बरामद की गई है। इस संबंध में चार व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

यह भी पढ़े…