— एसपी के निर्देशन में कांड का सफल उद्भेदन
बिहारशरीफ/अविनाश पांडेय: एसपी अशोक मिश्रा के निर्देशन में एक बड़े कांड का उद्भेदन हुआ है। दो अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है। दरअसल 30 जुलाई की रात्रि सरमेरा थाना क्षेत्र के वृंदावन क्षेत्र में एक युवक की लाश पुलिस ने बरामद की थी। पास से पटना से निबंधित शिफ्ट डिजायर कार भी पुलिस को मिला था। शव की पहचान पटना जिले के बेउर थाना क्षेत्र के शाही चक गांव निवासी बृजनंदन पासवान के पुत्र सुरेश पासवान के रूप में की गई थी। मृतक पेशे से चालक था।
30 जुन को पटना रेलवे स्टेशन के समीप से दो युवकों ने स्विफ्ट डिजायर कार को भाड़े पर ले कर उसे सोराहडीह
चलने को कहा। जहां रास्ते में चालक की हत्या कार सवार दोनों युवकों ने कर दी। हालांकि नालंदा पुलिस की तत्परता से दोनों अपराधी कार को ले भागने में कामयाब नहीं रहे। इस संबंध में मृतक के पिता ने सरमेरा थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
नालंदा के पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा के निर्देश पर सदर एसडीपीओ डॉक्टर मोहम्मद शिवली नोमानी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम में सरमेरा थानाध्यक्ष विवेक राज, हरनौत थानाध्यक्ष देवानंद शर्मा सरमेरा थाना के पुलिस अवर निरीक्षक राकेश कुमार सहित जिला खुफिया प्रभारी चंदन कुमार शामिल थे। बुधवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसडीपीओ ने बताया कि पटना पुलिस के सहयोग से मामले में संलिप्त दो अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली गई है।
उन्होंने कहा कि इन्वेस्टिगेशन के क्रम में यह स्पष्ट हुआ कि अभियुक्तों के द्वारा स्विफ्ट डिजायर के चालक को पटना स्टेशन पर से गाड़ी छीनने की मंशा से किराए के नाम पर लिया गया तथा घटनास्थल पर लाकर उसकी हत्या कर दी गई।शव को पास के बधार में फेंक दिया गया तथा पुलिस की तत्परता के कारण कार को लेकर अपराधी नहीं भाग सके। कार से अपराधियों का खून लगा जींस बरामद किया गया था।
साक्ष्य संकलन को लेकर सभी वस्तुओं को जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला पटना भेजा गया था। गिरफ्तार अपराधियों में हरनौत थाना क्षेत्र के पोआरी गांव निवासी रामदयाल प्रसाद के पुत्र प्रिंस कुमार थाना क्षेत्र के पटेल नगर गांव निवासी किशोर कुमार उर्फ नंदकिशोर प्रसाद के पुत्र कुणाल कुमार, हरनौत थाना क्षेत्र के कल्याण विगहा के सिरसी गांव निवासी संजीव सिंह का पुत्र ऋषि कुमार, पटना जिले के बेलछी थाना क्षेत्र के चौधराइन गांव निवासी ललन कुमार का पुत्र विक्रम कुमार शामिल है।
यह भी पढ़े..