नालंदा : शहर के मोगल कुआं में हाईटेक ट्रैफिक थाना का होगा निर्माण, एसपी ने किया स्थल का निरीक्षण

बिहारशरीफ

बिहारशरीफ/अविनाश पांडेय : नालंदा के पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा का प्रयास जल्द ही रंग लाने वाला है। बिहारशरीफ में जल्द ही ट्रैफिक पुलिस को अपना हाईटेक ट्रैफिक थाना मिलने वाला है। सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो बहुत जल्द ही इसका निर्माण आरंभ कर दिया जाएगा।

इस हाईटेक थाने से पूरे शहर की यातायात व्यवस्था को कंट्रोल किया जाए सकेगा इतना ही नहीं निर्माण होने वाले यातायात हाईटेक थाने के समीप ही यातायात पुलिस उपाधीक्षक का सरकारी आवास एवं कार्यालय भी बनेगा नालंदा के पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मिश्रा यातायात पुलिस उपाधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने मुगल कुआं टीओपी का निरीक्षण कार्य कर यह जानकारी दी। टीओपी के आसपास के अतिक्रमण को भी हटाने का आदेश दिया।

एसपी ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस को अपना भवन नहीं है। इस कारण काम करने में दिक्कतें आ रही है। इसके लिए सरकार को मोगलकुआं टीओपी में ही जगह मुहैया कराने का पत्र लिखा गया था। वहां से स्वीकृति मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल जमीन उपलब्ध करा दी गयी है।

थाना का नक्शा बनाने के बाद कार्य आरंभ किया जाएगा। सीओ को सीमांकन कर जल्द रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। मौके पर ट्रैफिक डीएसपी अरूण कुमार सिंह, थानाध्यक्ष संदीप कुमार, पुलिस भवन निर्माण निगम के जेई प्रिंस कुमार व अन्य मौजूद थे।