– 32 लीटर चुलाई शराब बरामद,दो तस्कर के खिलाफ नामजद प्राथमिकी…
बिहारशरीफ/ अविनाश पांडेय: शराब से न केवल मनुष्य का शरीर बल्कि उसका पैसा, परिवार, सुख-चैन सभी का नुकसान होता है। जब लोगों के इसके दुष्परिणाम दिखते हैं या वो खुद इसका सामना करते हैं तब अक्सर ही शराबबंदी की आवाज बुलंद होती है, जो कि एकदम सही है।
वहीं शराबबंदी होनी ही चाहिए क्योंकि यह कहीं से भी फायदेमंद नहीं है। बावजूद इसके आज भी समाज मैं कुछ ऐसे वांछित तत्व है जो शराब के कारोबार में लिप्त हैं। शराब के खिलाफ अपने नियमित अभियान के दौरान दीपनगर थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में छापेमारी की।
वहीं छापेमारी के दौरान 32 लीटर चुलाई शराब बरामद किया गया। छापेमारी का नेतृत्व इंस्पेक्टर सह दीपनगर थानाध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक अहमद कर रहे थे। छापेमारी के दौरान थाना क्षेत्र के चक दिलावरपुर गांव में करीब 500 केजी अर्ध निर्मित शराब को नष्ट किया गया। थानाध्यक्ष को यह गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के चक दिलावर, तकिया कला, चक रसलपुर एवं देवीसराय क्षेत्रों में शराब तस्कर सक्रिय है। सूचना के बाद संबंधित क्षेत्रों में दबिश दी गई जहां से देसी शराब बरामद किया गया!
इस संबंध में दो शराब तस्कर के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है थानाध्यक्ष ने बताया कि उनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी करने में जुटी है थाना अध्यक्ष ने कहा कि अगर किन्ही को शराब से संबंधित कोई सूचना या जानकारी मिलती हो तो वह दीपनगर थाना के सरकारी मोबाइल संख्या 94 318 22191 पर सूचित कर सकते हैं। उनका नाम एवं पता गुप्त रखा जाएगा। थानाध्यक्ष ने बताया कि कुछ ऐसे लोगों को चिन्हित किया गया है। जिन पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।