नालंदा : शहर के टाउन हॉल में समाजसेवी प्रफुल्ल कुमार ने गोगिया सरकार के शो का किया उद्घाटन

बिहारशरीफ

— कहा कि जादू मात्र कला ही नहीं, स्वस्थ मनोरंजन का सस्ता साधन

बिहारशरीफ/अविनाश पांडेय: अचम्भों से भरी दुनिया में, देखते हैं हम कितने ही जादू, जाते हैं जादूगर के बड़े-बड़े शो देखने, जिसमें जादूगर फूलों से कबूतर, कबूतर से खरगोश, खरगोश से लड़की, और लड़की से फूल बना देता है। जी हां कुछ इसी अंदाज में जिले वासियों को मंत्रमुग्ध करने आए हैं शहर में गोगिया सरकार बिहारशरीफ शहर के अति सुसज्जित टाउन हॉल में सुप्रसिद्ध जादूगर गोगिया सरकार के शो का उद्घाटन समाजसेवी प्रफुल्ल कुमार ने फीता काटकर किया।

शो के प्रारंभ होने से पूर्व दीप प्रज्वलित कर विधिवत तरीके से उद्घाटन किया गया। उद्घाटन के दौरान उन्होंने कहा कि जादू मात्र कला ही नहीं स्वस्थ मनोरंजन और अच्छे संस्कारों को भी बढ़ावा देता है। उन्होंने कहा कि जादू एक ऐसी कला है जिसको देखकर पूरा परिवार आनंदित होता है। इससे बच्चों में कौशल विकास का हुनर आता है। हम लोगों को चाहिए कि कलाओं को बढ़ावा देने और जागरूकता लाने के लिए निरंतर कार्य करें। इनका हौसला अफजाई करें।

इस मौके पर आए हुए अन्य अतिथियों ने भी अपने-अपने विचार रखें। मौके पर रविकांत कुमार,अविनाश कुमार,जादूगर अजित,जादूगर अनामिका,स्वर्ण प्रकाश,प्रकाश लाल सहित अन्य लोग मौजूद थे। इससे पूर्व जादूगर गोगिया सरकार ने उद्घाटन शो में आये सारे अतिथियो का भव्य स्वागत किया।

अथितियों को पुष्पगुच्छ,प्रतीक चिन्ह एवं अंगवस्त्र भेंट किये गए । इस दौरान स्पेशल शो का भी आयोजन हुआ, जिसमे अथितियों ने नौ हजार सेकंड तक चलने वाले थ्रिलर, सस्पेन्स, रोमांचक और शिक्षा से भरपूर डिजिटल, सुपर साउंड और मैजिक लाइट के साथ रंगीन इन्द्रजाल देखने का भरपूर आनंद उठाया। प्रबंधक ने बताया कि जादूगर का एक शो दो घंटे चालीस मिनट का है।

यह भी पढ़े..