नालंदा: बिहारशरीफ शहर में ज्वेलरी दुकान संचालक के घर का ताला तोड़ तीन लाख की संपत्ति चोरी

बिहारशरीफ

Biharsharif/Avinash pandey: बिहारशरीफ शहर के नगर थाना क्षेत्र के नीमगंज मोहल्ला स्थित रविवार को एक बंद घर को बदमाशों ने फिर से निशाना बनाया है। इस बाबत अरुण यादव के घर में किराए पर रह रहे चुन्नू कुमार वर्मा ने बताया कि परिवार के सभी सदस्य घर में ताला लगाकर श्राद्धकर्म में शामिल होने दिल्ली गए थे। इसी बीच घर खाली देख बदमाशों ने करीब तीन लाख की संपत्ति की चोरी कर ली। चोरी का खुलासा रविवार की देर शाम हुई।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि चुन्नू कुमार वर्मा बिहारशरीफ प्रखंड के महमदपुर में ज्वेलर्स का दुकान चलाते हैं। चुन्नू वर्मा के साले की मौत दिल्ली में ट्रेन से कटकर 15 दिन पूर्व हो गयी थी। इसी सिलसिले में परिवार कमरे में ताला लगा कर श्राद्ध कर्म के लिए दिल्ली गए हुए थे। पीड़ित के भाई मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि हर दिन उनकी मां और बेटी घर में सोने आती थी, लेकिन शनिवार को किसी कारणवश वे लोग सोने नहीं आए।

रविवार की देर शाम पड़ोसियों के द्वारा सूचना मिली कि उनके भाई के कमरे का ताला टूटा हुआ है। जब आकर देखा तो बदमाश सीढ़ी के सहारे छत पर प्रवेश चढ़ आए और कमरे का ताला तोड़ अलमीरा में रखे नगद एवं जेवरात सहित एक टीवी की चोरी कर ली गई। करीब तीन लाख की संपत्ति अज्ञात बदमाशों के द्वारा चोरी कर ली गई। नगर थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के उपरांत पुलिस घटनास्थल पर गई थी। मामले की छानबीन की जा रही है। पीड़ित परिवार के आने के बाद ही चोरी की गई संपत्ति का सही आकलन हो सकेगा।