बिहारशरीफ/अविनाश पांडेय: जापान सरकार का उद्यम जापान अंतर्राष्ट्रीय सहयोग प्रणाली द्वारा जिले के स्वास्थ्य संस्थानों में मरीजों के इलाज के लिए विभिन्न प्रकार के मशीन व उपकरणों को अनुदान स्वरूप उपलब्ध कराया जाएगा। इस संबंध में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त सचिव द्वारा स्वास्थ्य विभाग को इस आशय की जानकारी साझा किया है। जिसके बाद राज्य स्वास्थ समति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने सिविल सर्जन को जिले के स्वास्थ्य संस्थानों में आवश्यकता अनुरूप उक्त मशीन उपकरणों की आवश्यक संख्या की मात्रा का प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
इन मशीनों व उपकरणों को कराया जाएगा उपलब्ध
जापान सरकार का उद्यम जापान अंतरराष्ट्रीय सहयोग प्रणाली द्वारा मरीजों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न उपकरणों को उपलब्ध कराया जाएगा। जिसमें वेडसाइड एक्सरे मशीन, पोर्टेबल अल्ट्रासाऊंड स्कैनर, ब्लड गैस एनालाइजर, सीरींज पंप, ऑक्सीजन जनरेटर व नेगेटिव प्रेशर बूथ शामिल है। इन मशीन उपकरणों को सेंट्रल मेडिकल सर्विसेज सोसाइटी के माध्यम से राज्य को उपलब्ध कराया जाएगा। उसके बाद राज्य द्वारा संबंधित जिला को मांग के अनुरूप उपकरण की आपूर्ति की जाएगी।
उपकरणों की उपलब्धि साबित होगी मरीजों के लिए वरदान
उपकरण मरीजों के इलाज में वरदान साबित हो सकता है। रोड ट्रेफिक एक्सीडेंट के मरीजों में स्पाइनल कॉर्ड इंजरी के होने का बहुत अधिक संभावना रहता है। ऐसे मरीजों को विचलन कराया जाना भी दुष्कर होता है। ऐसी परिस्थिति में उक्त मशीनों में से एक बेडसाइड एक्स रे मशीन काफी मददगार साबित हो सकता है। इस उपकरण से मरीजों को उसके बेड पर ही चिकित्सीय सलाह के अनुसार एक्सरे की सुविधा उपलब्ध होगा।
इसी प्रकार पोर्टेबल अल्ट्रासाऊंड स्कैनर मशीन से मरीजों के बेड पर ही आवश्यकतानुसार अल्ट्रासोनोग्राफी की जा सकेगी। इसी प्रकार ब्लड गैस एनालाइजर से मानव रक्त में घुले गैसीय तत्वों का विश्लेषण प्रतिवेदन प्राप्त हो सकेगा। जिसके आधार पर चिकित्सक मरीजों का बेहतर इलाज कर पाएंगे। इसके अलावा ऑक्सीजन जनरेटर एवं नेगेटिव प्रेशर भूत से भी मरीजों को बेहतर चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध हो सकेगा।