बिहारशरीफ/बिफोर प्रिंट: सोमवार को शहर में काफी धूमधाम से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा के दौरान शहर में सुरक्षा व्यवस्था चौकस दिखा। चप्पे-चप्पे पर दंडाधिकारी पुलिस अफसर एवं जवान ड्यूटी में मुस्तैद देखे गए। शोभायात्रा के दौरान श्रद्धालुओं द्वारा लगाए जा रहे जय श्रीराम के जयकारे से पूरा वातावरण भक्ति में हो गया ।
शोभायात्रा को देखने के लिए सड़क के दोनों ओर शहर तथा ग्रामीण इलाकों से आए हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी। सड़कों के किनारे स्थित अपने अपने छतों पर भी भारी संख्या में महिला पुरुष नजर आए। श्री राम भक्तों द्वारा शहर में जगह-जगह पर पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया। ढोल नगारा एवं गाजे बाजे के साथ निकाली गई शोभायात्रा में रामनवमी शोभायात्रा समितियों के द्वारा श्री राम, लक्ष्मण, सीता, राधा कृष्ण, श्री राम भक्त हनुमान तथा भारत माता आदि की भव्य झांकी भी निकाली गई।
आकर्षक लाइटों से सजे रथ पर बैठे भगवान राम, लक्ष्मण व माता सीता के रूप में छोटे-छोटे बच्चो आकर्षण का केंद्र बने थे। शोभायात्रा के दौरान विभिन्न संगठनों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा शहर में जगह जगह पर स्टॉल लगाकर श्री राम भक्तों के बीच नींबू पानी शरबत तथा फल आदि का वितरण भी किया गया। इस दौरान श्री राम भक्तों द्वारा जगह जगह पारंपरिक हथियारों से अपने कला कौशल का प्रदर्शन भी किया गया। लोगों द्वारा जय श्री राम की जय कारा लगाकर प्रदर्शन कर रहे श्री राम भक्तों के हौसला बढ़ाया गया। शोभा यात्रा के दौरान संबंधित मार्ग पर पुलिस की बेहतर व्यवस्था की गई थी जिले के कई आला अधिकारी स्वयं संबंधित मार्ग पर पैदल गति करते देखे गए शहर के लहेरी, बिहार, सोहसराय सहित विभिन्न थानों की पुलिस विधि व्यवस्था को बनाए रखने में जुटी रही। शोभा यात्रा के 1 दिन पूर्व नालंदा के पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी द्वारा पुलिस बल के साथ शहर में फ्लैग मार्च किया गया था