नालंदा : अग्निपथ स्कीम के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन, इस्लामपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी मगध एक्सप्रेस की बोगियों में लगाई आग, पुलिस ने संभाला मोर्चा

बिहारशरीफ

बिहारशरीफ/बिफोर प्रिंट : केंद्र सरकार द्वारा घोषित अग्निपथ स्कीम के विरोध में शुक्रवार को नालंदा जिले के कुछ भागों में हिंसक प्रदर्शन की घटना घटी है।गुस्साए छात्रों ने ट्रेन की बोगी में आग लगा दी है। अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन ने अराजकता की हद पार कर दिया। आक्रोशित समूह द्वारा शुक्रवार की दोपहर इस्लामपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी इस्लामपुर नई दिल्ली मगध एक्सप्रेस के वातानुकूलित बोगियों में आग लगा दी।

बताया जा रहा है कि हिंसक प्रदर्शन कर रहे असामाजिक तत्वों द्वारा ट्रेन के कई सामान भी लूट लिए गए। घटना की जानकारी के बाद मौके पर भारी संख्या में पहुंचे पुलिस बल द्वारा मोर्चा संभाल लिया गया। बताया जा रहा है कि इस हिंसक प्रदर्शन में असामाजिक तत्वों की बड़ी फौज हाथ साफ कर रही थी। ट्रेन में लगी आग को बुझाने में अग्निशमन दस्ते की टीम लगी हुई है। राहत एवं बचाव कार्य तेजी से किया जा रहा है।

रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन पर घटी इस घटना के बाद इस्लामपुर नई दिल्ली मगध एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है। शुक्रवार की सुबह दीपनगर थाना क्षेत्र के रेलवे क्रासिंग के समीप भी प्रदर्शन किया गया। रेलवे ट्रैक पर आगजनी की गई। घटना की जानकारी के बाद दीपनगर थाना अध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक अहमद सहित कई थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर छात्रों को समझा-बुझाकर वहां से हटाया।

सदर एसडीपीओ डॉक्टर शिवली नोमानी ने बताया कि एहतियात के तौर पर क्षेत्र के कई संबंधित स्थलों की चौकसी पहले से और तेज कर दी गई है। संबंधित थानाध्यक्षों को इससे संबंधित विशेष दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।