क्राइम कंट्रोल एवं शराब की बरामदगी पर पुलिस अधीक्षक की रहेगी पैनी नजर

बिहारशरीफ

– जिले में फेरबदल की संभावनाओं से भी इनकार नहीं
— शराब की बरामदगी को लेकर विशेष यूनिट का किया जायेगा गठन

बिहारशरीफ/ अविनाश पांडेय: पदभार ग्रहण करने के तत्काल बाद नालंदा के नए पुलिस अधीक्षक व 2016 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी अशोक मिश्रा ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता अपराध नियंत्रण एवं शराब की बरामदगी को लेकर रहेगी। मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों से हुई औपचारिक भेंट वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि अपराध पर नियंत्रण को लेकर नालंदा पुलिस एक नई योजना तैयार करेगी।

योजना के तहत वैसे दागी अपराधियों की सूची तैयार की जाएगी, जिनका अपराध जगत से खासा रिश्ता रहा है। उन्होंने कहा कि शराब की बरामदगी को लेकर विशेष यूनिट का गठन किया जाएगा। जिसके लिए जिले के सभी एसडीपीओ, पुलिस इंस्पेक्टर एवं थानाध्यक्षों को नई जवाबदेही सौंपी जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कोई भी व्यक्ति उनसे दूरभाष के माध्यम से या कार्यालय में आकर सीधा संवाद कर सकते हैं। जनता जनार्दन की परेशानियों को लेकर पुलिस सदा तत्पर रहेगी।

इसके लिए विशेष तौर पर जिले के सभी वरीय पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएंगे। पुलिस अधीक्षक ने जिले में फेरबदल की संभावनाओं से भी इनकार नहीं किया है, उन्होंने कहा है कि अभी वह आए हैं, पहले समझ लें, कौन क्या कर रहे हैं, उसी के अनुसार फेरबदल की संभावना पर विचार किया जायेगा। पुलिस अधीक्षक की शारीरिक भाषा यह स्पष्ट बता रही थी कि वह किसी भी कीमत पर भ्रष्टाचारियों, अपराधियों एवं शराब के कारोबारियों को बक्सने वाले नहीं हैं।

यह भी पढ़े……