— 8 एंड्राइड मोबाइल सहित 1 पल्सर मोटरसाइकिल बरामद
–नालंदा के अलावा दूसरे जिलों से ही जुड़े हैं इनके तार, पूछताछ में पुलिस को मिली कई अहम जानकारी
बिहारशरीफ/अविनाश पांडेय: राष्ट्रीय राजमार्ग पर अपराध का साम्राज्य स्थापित करने वाला एक बड़ा गैंग नालंदा पुलिस के हाथ लगा है। गैंग के तीन शातिर सदस्यों की गिरफ्तारी की गई है। पुलिस ने इनके पास से 8 एंड्राइड मोबाइल फोन के अलावा एक पल्सर मोटरसाइकिल भी बरामद किया है। गैंग के तार नालंदा जिले के अलावे पटना, जहानाबाद, नवादा सहित अन्य जिलों से जुड़े होने के प्रमाण पुलिस को मिले हैं।
प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को इनसे संबंधित कई अहम जानकारी हाथ लगी है। एक विशेष ऑपरेशन के दौरान दीपनगर थाना पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी की है। इंस्पेक्टर सह दीपनगर थानाध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक अहमद ने बताया कि इनकी गिरफ्तारी किसी चुनौती से कम नहीं थी। थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े वाहनों से गैंग के साथी अपराधी सामान की चोरी कर लिया करते थे। इतना ही नहीं वाहनों का इंधन भी निकाल लिया करते थे। इससे संबंधित शिकायतें थाने में मिल रही थी। जिसके बाद एक विशेष अभियान चलाकर इनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की गई।
रेकी कर दिया करते थे वारदात को अंजाम
गैंग के सभी सदस्य रात के वक्त राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे रात्रि पार्किंग में खड़े बड़े वाहनों की रेकी किया करते थे। अपराधी जब यह सुनिश्चित हो जाते थे कि गाड़ी का चालक एवं उप चालक गहरी नींद में सोया है, उसी वक्त चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता था। वाहनों से इंधन भी निकाल लिए जाते थे।
थानाध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक अहमद ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर अभियान चलाया गया। जिसके बाद अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि गैंग में शामिल कई और शातिर सदस्यों की पहचान पूरी की गई है। जिनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।
इनकी हुई गिरफ्तारी
विकाश कुमार उर्फ बादल पिता नरेश प्रसाद ,चीकू कुमार पिता सदन राम दोनो ग्राम देवधा, नूरसराय थानाक्षेत्र का विधि विरुद्ध बालक को बिजवनपर नया बाईपास से पकड़ कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
यह भी पढ़े…