अपराध की योजना बनाते 5 गिरफ्तार, पिस्टल, कारतूस, मोबाइल और स्कॉर्पियो बरामद

बेतिया

बेतिया/अवधेश कुमार शर्मा : पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पूर्वी करगहिया हवाई अड्डा के पास गुरुवार की शाम अपराधिक घटना को अंज़ाम देने की नियत से कुछ युवक स्कॉपियों से पहुंचे और लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बनाने की भनक पुलिस को मिली। सूत्रों ने बताया कि उन युवकों के पास असलहा भी है। उपर्युक्त सूचना पर, एसपी बेतिया उपेंद्र नाथ वर्मा ने एक टीम का गठन किया।

जिसने त्वरित कार्रवाई किया, इस क्रम में आलोक कुमार उर्फ मुन्ना, आयु 28 वर्ष, पिता-सुरज साह, बेलदारी, वार्ड न0-04 मुफ्फसिल पश्चिम चम्पारण, अमित कुमार पाण्डेय, आयु लगभग 35 वर्ष, पिता स्व मुरलीनारायण पाण्डेय, लकड़ी दरगाह, बड़हरिया सिवान, सुमित कुमार, आयु 25 वर्ष, पिता सुमन प्रसाद माधोपुर फुलवरिया जिला गोपालगंज, विश्वकर्मा कुमार आयु लगभग 28 वर्ष, पिता द्वारिका भगत, हरिबलमा थाना-नौतन एवं अनिल यादव,

आयु लगभग 25 वर्ष, पिता जग्गु यादव, सियारी मठिया मुफ्फसिल दोनो जिला-पश्चिम चम्पारण, बेतिया को 01 देशी पिस्टल, 02 जिन्दा कारतुस 01 स्कॉपियों गाड़ी, 03 मोबाईल एवं 70,000/- (सत्तर हजार रुपये) नगद के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में मुफ्फसिल थाना कांड संख्या-1042/2022, दिनांक-07 दिसंबर 2022 धारा-399/ 402/ 413/414 भादवि एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया।

पश्चिम चम्पारण के बेतिया पुलिस की छापामारी दल में पुनि सह मुफ्फसिल थानाध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर, पुअनि सुदर्शन बिन्द मुफ्फसिल थाना बेतिया एवं मुफ्फसिल थाना रिजर्व गार्ड के जवान शामिल रहे। उपर्युक्त जानकारी एसपी बेतिया ने मीडिया को दिया।