बिहार जातिगत गणना के पर्यवेक्षकों का एडीएम ने उत्साहवर्धन किया

बेतिया

जातिगत गणना निर्धारित समय में पूरा करने का निदेश, पर्यवेक्षकों की बैठक में एडीएम ने दिया

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

अवधेश कुमार शर्मा, बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत मझौलिया प्रखण्ड सभागार में शुक्रवार को बिहार जाति आधारित गणना के निमित्त एडीएम सह जिला नोडल पदाधिकारी विपिन कुमार यादव ने एक बैठक किया।जिसमें जातिगत गणना की फीडबैक ली गई। सभी पर्यवेक्षकों को निर्धारित समयावधि में जातीय जनगणना को पूर्ण करने का निर्देश दिया। एडीएम विपिन कुमार यादव के हवाले से हमारे संवाददाता ने बताया कि 15 मई 2023 तक जातिगत गणना कार्य पूर्ण कर लेना है।

इस क्रम में फॉर्म भरकर, उसे ऐप में लोड करना है। अंत में जिला के वरीय पदाधिकारियों के ऐप में यह गणना सूची लोड होगी, तब बिहार जाति आधारित गणना कार्य पूर्ण होगा। उन्होंने पूर्ण मनोयोग से जाति आधारित गणना में लगे पर्यवेक्षकों का उत्साहवर्धन किया तथा गणना कार्य संपादित करने को निदेशित किया। श्री यादव ने मझौलिया के पर्यवेक्षकों की कार्यशैली की प्रशंसा किया। अन्य प्रखंडों के पर्यवेक्षकों को मझौलिया प्रखंड के पर्यवेक्षकों की कार्यशैली से प्रेरणा लेने की आवश्यकता बताया।

इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी वरुण केतन, सीमा सिंह, प्रीतम दत्ता, आदित्य नारायण, सत्येंद्र शर्मा, दुर्योधन बैठा, रवि रंजन कुमार, जीतेंद्र कुमार, सुरेश प्रसाद, शमशेर आलम, उमाशंकर सिंह, धनुषधारी उरा, सुनील कुमार पटेल पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।