छोटी-छोटी बात भी गंभीरतापूर्वक लें, करें त्वरित निरोधात्मक कार्रवाई : एसपी
बेतिया/अवधेश कुमार शर्मा। पश्चिम चम्पारण जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने कहा कि असामाजिक तत्वों के गड़बड़ी फैलाने के प्रयासों को लेकर सभी प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी सजग और सतर्क रहें। सरकार एवं जिला प्रशासन के दिशा-निर्देशों का त्वरित शत-प्रतिशत अनुपालन कराना सुनिश्चित करें।
जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित समीक्षात्मक बैठक में प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों को निदेशित किया। उन्होंने कहा कि विधि-व्यवस्था संधारण जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर प्रशासन पूरी तरह से गंभीर है। इसमें व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरुद्ध विधिसम्मत कठोर एवं कार्रवाई करें। उन्होंने निर्देश दिया कि फ्लैग मार्च करें तथा आ-सूचना संग्रह कर सघन छापामारी सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि भारत बंद अथवा बिहार बंद के दौरान जिलास्तर पर मजिस्ट्रेट, पुलिस दंडाधिकारी एवं पर्याप्त संख्या में पुलिस फोर्स की प्रतिनियुक्ति की जाती है। संवेदनशील स्थलों पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। साइबर सेल को एक्टिव रखा गया है, जो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्मों पर पैनी नजर बनाये हुए है। उपद्रवियों पर सरकार की पैनी नजर है। किसी भी प्रकार की गैरकानूनी गतिविधि को कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। गड़बड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, कठोर कार्रवाई की जायेगी।
पुलिस अधीक्षक बेतिया उपेंद्र नाथ वर्मा ने कहा कि उपद्रवियों से निपटने के लिए पुलिस पदाधिकारी मुस्तैद रहें। छोटी-छोटी बातों को भी गंभीरता से लेते हुए वरीय पदाधिकारी को सूचित करें और तुरंत निरोधात्मक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अनिल कुमार, अपर समाहर्ता नंदकिशोर साह, अनिल राय व सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी, सभी पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे।