रामनवमी एवं चैती छठ के दृष्टिगत सचेत रहें प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी : कुंदन कुमार

बेतिया

असमाजिक तत्वों से निबटने, घाटों की बैरिकेडिंग, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, गोताखोर, मोटरबोट, क्यूएमआरटी, एसडीआरएफ की व्यवस्था अद्यतन रखने का निर्देश

अवधेश कुमार शर्मा, बेतिया। पश्चिम चम्पारण जिला में रामनवमी एवं चैती छठ जैसे उत्सव व पर्व के दृष्टिगत विधि-व्यवस्था सुनिश्चित करने को सभी प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी को सचेत रहकर कर्तव्य एवं दायित्व का निवर्हन सुनिश्चित करना है। उपर्युक्त निर्देश जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने समाहरणालय सभाकक्ष बेतिया में आयोजित समीक्षात्मक बैठक में पदाधिकारियों को दिया। उन्होंने कहा कि चैती छठ को लेकर घाटों पर सभी व्यवस्था सुनिश्चित कर लें।

नदी घाट, तालाब जहां चैती छठ का अर्घ्य देना सुनिश्चित है पर श्रद्धालुओं की भीड़ इकट्ठा होती है, वहां एसओपी के अनुरुप सभी व्यवस्था की जानी है। नदी घाट, तालाबों की अच्छे तरीके से बैरिकेडिंग आवश्यक है। घाटों के किनारे पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, चेजिंग रुम की व्यवस्था आयोजकों से समन्वय स्थापित कर कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिया कि जिन स्थलों पर छठ पर्व का अर्घ्य दिया जाना है।

संबंधित सूची सभी एसडीएम ब्लॉक वाइज तैयार करवा लेंगे। इसके साथ ही संवेदनशील घाटों की सूची अलग से तैयार करायें और एसओपी के अनुरुप सभी व्यवस्था सुनिश्चित करायें।उन्होंने निर्देश दिया कि छठ घाटों पर निजी नावों के परिचालन पर रोक दें। डीएम ने निर्देश दिया कि सिविल सर्जन क्यूएमआरटी को आवश्यक संसाधनों के साथ सतर्क रखेंगे। इसके साथ ही एसडीआरएफ की टीम भी सतर्क रखे। जिससे विषम परिस्थिति में त्वरित गति से कार्रवाई की जा सके।

उन्होंने कहा कि छठ घाटों पर गोताखोरों, मोटरबोट की तैनाती सुनिश्चित करें। डीएम ने कहा कि रामनवमी को लेकर मंदिरों की साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था सभी व्यवस्थाएं सुदृढ़ रखे। इस दौरान असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों को सादे लिबास में भी प्रतिनियुक्त किया जाय। असामाजिक तत्वों के साथ सख्ती से पेश आया जाय। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अनील कुमार, सहायक समाहर्ता शिवाक्षी दीक्षित, अपर समाहर्ता राजीव कुमार, अनील कुमार व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।