बेतिया/अवधेश कुमार शर्मा : पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया स्थित एमजेके कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जिला इकाई की बैठक विभाग संयोजक सुजीत मिश्र की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसका संचालन नगर मंत्री अभिजीत राय ने किया। उपर्युक्त बैठक में मुख्यतः एक गांव एक तिरंगा अभियान एवं सदस्यता अभियान के दृष्टिगत किया गया। उल्लेखनीय है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विगत वर्ष जब भारत आजादी के 75 वें वर्ष में प्रवेश किया तो विद्यार्थी परिषद ने एक गांव एक तिरंगा अभियान प्रारंभ किया।
जिसके माध्यम से 250 गांव में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने ध्वजारोहण किया। इस वर्ष भी विद्यार्थी परिषद स्वतंत्रता के 75 वे वर्ष में जब भारत स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव मना रहा है, ऐसे में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, बेतिया जिला के 300 विभिन्न स्थानों पर एक साथ ध्वजारोहण को तत्पर है। उन स्थानों में मुख्यतः गांव की बस्तियां एवं कुछ गांव की कलोनियाँ भी शामिल हैं। इसी के निमित सोमवार को बेतिया में जिला बैठक संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता विभाग संयोजक सुजित मिश्र ने की। उन्होंने कहा कि इस महा अभियान अंतर्गत सम्पूर्ण प. चम्पारण में राष्ट्रीयता की भावना फैलाना तथा जिला के सामान्य जनमानस को जोडने का कार्य किया जाएगा।
इस महाअभियान में परिषद के विभिन्न विभागों एवम इकाइयों के 1000 से अधिक कार्यकर्ता बस्ती-बस्ती में जाकर ध्वजारोहण एवं मिष्ठान वितरण करेंगे। इसके अलावा इस बैठक में आगामी 20 अगस्त से 5 सितंबर तक विद्यार्थी परिषद सदस्यता अभियान संचालित करने पर चर्चा किया। विभाग संयोजक सुजीत मिश्र ने बताया कि विद्यार्थी परिषद, पूरे देश में इस वर्ष एक करोड़ नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है। बिहार में 4 लाख एवं पश्चिम चम्पारण जिला 15 हजार नये सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय सह सदस्यता प्रमुख प्रीति जायसवाल, जिला सदस्यता प्रमुख आदर्श सिंह एवं सह प्रमुख ऋषिक चौरसिया ने बताया कि इस वर्ष जिला के 12 प्रखंड में विद्यार्थी परिषद सदस्यता अभियान संचालित करेगा। जिसके लिए प्रखंड सह सदस्यता प्रमुख की घोषणा भी कर दी गई है। जिनके माध्यम से महाविद्यालय प्लस टू विद्यालयों, लॉज, छात्रावास एवं कोचिंग संस्थाओं के छात्रों को विद्यार्थी परिषद का सदस्य बनाया जाएगा। सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों को विद्यार्थी परिषद का सदस्य बनाने का लक्ष्य है।
जिला के लक्ष्य के अनुरुप सदस्यता की गति तेज की जाएगी। इस बैठक में बेतिया नगर मंत्री अभिजीत राय सह मंत्री अंजलि कुमारी ऋचा वर्मा, राजा श्रॉफ, अमित यादव, श्याम पटेल, केशव पांडेय, मनजीत चौरसिया, धर्मेश गुप्ता, अजीत तिवारी, चंदन सैनी, लवकुश कुशवाहा, विशाल दीक्षित, सोनू सिंह, राजू कुमार, निर्भय तिवारी, युवराज यादव, रोहित गुप्ता, बजंरगी चौधरी व जिला के विभिन्न प्रखंड के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।