प्रभारी डीएम ने डीआरसीसी का किया औचक निरीक्षण
लंबित मामलों के अविलंब निष्पादन कर जिला की रैकिंग सुधारने का निर्देश
Awadhesh Kumar Sharma : पश्चिम चम्पारण जिला प्रभारी डीएम अनील कुमार ने कहा कि केवाईपी (कुशल युवा कार्यक्रम), बीएससीसी (बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना) एवं एसएचए (मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना) से सर्वाधिक विद्यार्थियों को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। इससे संबंधित लंबित मामलों का निष्पादन अविलंब कर जिला की रैकिंग में सुधार सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि उपर्युक्त तीनों योजना/कार्यक्रम अतिमहत्वपूर्ण है। इसके क्रियान्वयन में किसी प्रकार की शिथिलता बरतने वाले पदाधिकारियों, कर्मियों के विरूद्ध नियमानुकूल कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि केवाईपी, बीएससीसी एवं एसएचए का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करें। जिससे सर्वाधिक विद्यार्थियों को लाभान्वित हों। इसके लिए विशेष शिविर का आयोजन कर उन्हे लाभान्वित करें। प्रभारी डीएम ने गुरुवार को जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र (डीआरसीसी) का औचक निरीक्षण के क्रम में पदाधिकारियों को निर्देशित किया।
प्रभारी जिला पदाधिकारी ने बारी-बारी से सभी योजनाओं/कार्यक्रमों की कार्य प्रगति की समीक्षा किया। उन्होंने निर्देश दिया कि सहायक समाहर्ता प्रत्येक सप्ताह डीआरसीसी के किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करेंगे। यह भी सुनिश्चित करेंगे कि विभिन्न योजनाओं के तहत स्वीकृत आवेदनों के विरूद्ध शत-प्रतिशत आवेदको को लाभान्वित किया जाय।प्रबंधक, डीआरसीसी द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में अबतक बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 6248 आवेदन स्वीकृत किये गये हैं, जिसमें से 5139 आवेदकों को भुगतान भी किया जा चुका है।
वहीं मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत 18978 आवेदन स्वीकृत करते हुए सभी को लाभान्वित किया जा रहा है। इसी तरह कुशल युवा कार्यक्रम के तहत 50402 आवेदन स्वीकृत किये गये हैं। कुशल युवा कार्यक्रम के तहत इंफोरमेशन टेक्नोलॉजी, सॉफ्ट स्कील्स आदि क्षेत्रों में लाभुकों को ट्रेनिंग दिलाया जा रहा है। इस अवसर पर सहायक समाहर्ता शिवाक्षी दीक्षित, अपर समाहर्ता राजीव कुमार सिंह, एसडीएम, बेतिया विनोद कुमार, वरीय उप समाहर्ता रवि प्रकाश, प्रबंधक डीआरसीसी प्रेम प्रकाश दिवाकर उपस्थित रहे।