बेतिया : शिक्षक सूर्य महतो की मृत्यु या हत्या चर्चा का बाज़ार गर्म, पोस्टमॉर्टम को भेजा गया शव

बेतिया

दूसरा शव धूमनगर से बरामद, मृतक मनोज नामक युवक बताया गया….

अवधेश कुमार शर्मा/बेतिया : बेतिया पुलिस जिला के शिकारपुर थाना क्षेत्र में दो अलग अलग घटना में दो शव बरामद किया गया है। प्रथम दृष्टया दोनो मौत हत्या प्रतीत होता है, अलबत्ता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और पुलिस अनुसंधान उपरांत ही मामला का उद्भेदन संभव है।

पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत नरकटियागंज प्रखण्ड निवासी सरकारी बीपीएससी शिक्षक सूरज महतो का शव रेलवे फ्लाई ओवर के नीचे गमछा से लटकाए स्थिति में देखी गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उनकी हत्या कर शव लटका दिया गया है अथवा आत्महत्या हैं, मामला संदिग्ध है। वैसे चर्चा है कि सूर्य महतो एक अच्छे शिक्षक रहे हैं और मलदहिया से आकर नरकटियागंज में घर बनाकर परिवार के साथ रहते रहे हैं। उनकी मृत्यु के बाद कारण को लेकर शहर में चर्चा का बाज़ार गर्म है।

दूसरी ख़बर धूमनगर से बताई गई है। जिसमें एक युवक के हाथ लोहे की कड़ी से बांध कर मौत की नींद सुला दी गई है। मृतक के सम्बंध में बताया गया है कि वह शिकारपुर थाना क्षेत्र स्थित नगर परिषद नरकटियागंज के वार्ड संख्या 11 का निवासी है।

सूत्र बताते हैं कि मृतक वार्ड संख्या 11 निवासी दिनेश दास का पुत्र मनोज कुमार दास है। सूत्रों का कहना है कि मनोज सीधा सादा युवक रहा है, अलबत्ता इन दिनों गलत संगति में पड़ा हुआ रहा, संभवतः उसकी मृत्यु गलत संगति का परिणाम संभव है। हालाकि पुलिस ने दोनो शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।