Bettiah : नशामुक्ति दिवस पर जन जागृति कार्यक्रम अंतर्गत जिला प्रशासन ने प्रभातफेरी, रैली, संगोष्ठी का आयोजन किया

बेतिया

वाद-विवाद एवं निबंध प्रतियोगिता में श्रेष्ठ छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र, मेडल एवं पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया
जिला पदाधिकारी ने जन जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखा प्रस्थान किया

Awadhesh Kumar Sharma: नशामुक्ति दिवस 26 नवंबर 2022 के अवसर पर जिला में जन जागृति कार्यक्रम अंतर्गत प्रभातफेरी, रैली, संगोष्ठी, वाद-विवाद, निबंध प्रतियोगिता आयोजित किया गया। नशामुक्ति दिवस पर ज्ञान भवन, पटना में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री बिहार नीतीश कुमार ने अभिभाषण दिया, जिसका सीधा जीवंत प्रसारण (लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग)से समाहरणालय सभाकक्ष में किया गया। जिसमें संबंधित पदाधिकारियों व अन्य शामिल हुए। नशामुक्ति दिवस पर विभिन्न स्कूलों में वाद-विवाद एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजजित की गई।

जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर ने प्रशस्ति पत्र, मेडल एवं पुरस्कार स्वरुप शिक्षाप्रद पुस्तकें प्रदान किया। 06-08 आयु वर्ग निबंध प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मुस्कान कुमारी, चंदन कुमार, अफरीना, तथा वाद-विवाद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले आसिमा खातून, अक्षत मिश्र, सोनी कुमारी मुख्य हैं। उसी प्रकार 09-12 आयु वर्ग निबंध प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले सत्यम आनंद, वंदना कुमारी एवं धनंजय कुमार तथा वाद-विवाद प्रतियोगिता में उत्तम प्रदर्शन करने वाले संजना कुमारी, संध्या कुमारी एवं ब्यूटी कुमारी हैं।

जन जागरुकता कार्यक्रम अंतर्गत मद्य निषेध के प्रति जन जागृति लाने के उदेश्य से जिला में कला जत्था के माध्यम से नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी किया जाना है। डीएम ने हरी झंडी दिखाकर जन जागरुकता रथ को रवाना किया।इसके पूर्व शिक्षा विभाग ने जिला के विभिन्न स्थलों पर जन जागृति को प्रभातफेरी, रैली का आयोजन किया। जीविका दीदियों द्वारा भी रैली, संगोष्ठी, रंगोली निर्माण कर जन जागृति का कार्य किया। इस दौरान जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार, उप विकास आयुक्त अनिल कुमार, अपर समाहर्ता राजीव कुमार सिंह, अनिल राय, एसडीएम बेतिया विनोद कुमार, जिला सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी अनंत कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण, अधीक्षक उत्पाद विभाग मनोज कुमार सिंह व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।