रेलवे रैक प्वाइंट के डस्ट को लेकर एडीआरएम से की वार्ता
बेतिया/अवधेश कुमार : जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने बुधवार को इंजीनियरिंग कॉलेज बेतिया का निरीक्षण किया। उन्होंने पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया।
इस दौरान उप विकास आयुक्त अनिल कुमार, एसडीएम बेतिया विनोद कुमार, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग, बीडीओ, सीओ व स्टेशन अधीक्षक कुमारबाग, गुड सुपरिटेंडेट, कुमारबाग उपस्थित रहे।
रेलवे रैक प्वाइंट के पास इंजीनियरिंग कॉलेज होने के कारण अक्सर चिप्स, सैंड का डस्ट पठन-पाठन को प्रभावित कर रहा है। इस समस्या के निराकरण के लिए डीएम ने रेलवे के वरीय पदाधिकारियों, एडीआरएम समस्तीपुर से वार्ता भी किया। इसका त्वरित निराकरण करने को निदेशित किया।
कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग को निदेश दिया कि फर्निचर स्थापना अन्य कार्यों को अविलंब पूर्ण करें। जिससे इंजीनियरिंग कॉलेज में पठन-पाठन का कार्य सुचारु रुप से संपादित किया जा सके। कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग एवं ग्रामीण कार्य विभाग को इंजीनियरिंग कॉलेज को मुख्य पथ से जोड़ने वाली सड़क का निर्माण अविलंब कराने को निदेशित किया। जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रावास, क्लास रुम, जलापूर्ति, विद्युत आपूर्ति व सड़क का निरीक्षण भी किया।