बेतिया : डॉ सैमुअल हैनिमैन की 268 वीं जयंती समारोह पूर्वक बेतिया में सम्पन्न

बेतिया

अवधेश कुमार शर्मा/ बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया स्थित एक होटल के सभागार में होम्योपैथी के जनक महात्मा हैनीमैन की 268 वीं जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। जिसका उद्घाटन ऑर्गेनाइजेशन फॉर होमियो मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ के के सिंह, समाजसेवी डॉ सिस्टर मैरी एलिस, डॉ संजय कुमार, डॉ घनश्याम व डॉ सुरेश प्रसाद ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित कर किया।

तत्पश्चात डॉ हैनीमैन के तैलचित्र पर उपस्थित चिकित्सकों ने माल्यार्पण किया। ओएचएम के बिहार प्रदेश अध्यक्ष ने स्वागत भाषण में आगंतुक अतिथियों का स्वागत करते हुए ऑर्गेनाइजेशन फॉर होमियो मिशन के निर्माण का इतिहास एवं कार्यों पर प्रकाश डाला। सभी साथियों से ओएचएम से जुड़ने का आह्वान किया। जयंती समारोह को डॉ सिस्टर मैरी एलिस, डॉ सुरेश प्रसाद, डॉ वसंत कुमार शर्मा, डॉ सुतापा श्री, डॉ मदन प्रसाद, डॉ विवेक मिश्र, डॉ मोहन झा, डॉ धनिक लाल यादव, डॉ कामेश्वर कुमार प्रसाद ने संबोधित किया।

अध्यक्षीय संबोधन में डॉ के के सिंह ने बिहार सरकार की होम्योपैथी के प्रति सौतेलेपन व्यवहार के लिए कटघरे में खड़ा करते हुए ऑर्गेनाइजेशन फॉर होमियो मिशन के बैनर तले, इसके स्थायी समाधान का संकल्प लिया। होम्योपैथी को उसके वास्तविक स्थान दिलाने की बात प्रत्येक चिकित्सक से संकल्प लेने का आह्वान किया।

धन्यवाद ज्ञापन डॉ जगन्नाथ प्रसाद एवं मंच संचालन डॉ त्रिभुवन सिंह ने किया। उपर्युक्त समारोह में जिला एवं प्रदेश से सैकड़ों चिकित्सक शामिल हुए। इस अवसर पर फार्मा कंपनी एसबीएल, वीजल, आरईपील के प्रतिनिधियों ने चिकित्सकों को उपहार स्वरुप दवा उपलब्ध कराया।