विगत 30 वर्ष से हाईकोर्ट- लैण्ड ट्रिब्यूनल जिला समाहरणालय व न्यायालय के चक्कर में पीस रहे हैं पर्चाधारी
नकटी पटेहरवा, रामनगर के चुडिहरवा में रेवती कान्त दुबे की सेलिंग से फाजिल जमीन पर पर्चाधारियो को कब्जा दिलायें
जिला प्रशासन से हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग
Awadhesh Kumar Sharma : पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस के जगदीशपुर ओपी अंतर्गत नकटी पटेहरवा गांव में भाजपा के संरक्षण में अतिपिछड़ी जाति के पर्चाधारियो पर फायरिंग की गई है। हमलावर आपराधिक पृष्ठभूमि के जमींदार शिशीर दुबे सहित अन्य की अभीतक गिरफ्तारी नहीं हुई है। उन्हे तत्काल गिरफ्तार करने की मांग भाकपा-माले केन्द्रीय कमिटी सदस्य सह सिकटा विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में एक टीम, जिसमें माले नेता सुनील कुमार राव, सुरेन्द्र चौधरी, इनौस जिलाध्यक्ष फरहान रजा ने की है। बेतिया मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में पीड़ितों से उपर्युक्त नेता और प्रतिनिधियों ने किया। फायरिंग पीड़ित चंदा देवी 35 वर्ष जो गम्भीर हालत में पटना रेफर हुईं हैं, संभा देवी, बबीता देवी, मंजू देवी और अमृता कुमारी आयु 10 वर्ष है।
सभी पीड़ितों को गोली लगीं हुईं हैं, पीड़ितों और उनके परिवारो से मिल कर न्याय के लिए आवाज उठाने का आश्वासन विधायक ने दिया। अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों से चिकित्सा में लापरवाही नहीं बरतने को कहा। उन्होंने पुरे जिला में भाजपा संरक्षित भू-माफिया फलफूल रहे हैं और आये दिन गरीबों पर विभिन्न प्रकार से गरीबों का उत्पीडन कर, उनपर और हमला कर रहे हैं। यह सब जिला प्रशासन की मिलीभगत से हो रही है, गरीबों के खिलाफ जमींदारों के पक्ष में जिला प्रशासन जाली कागजात बना कर गरीबों को भूमि से बेदखल कर रहे हैं।
भाकपा माले विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि नकटी पटेहरवा के गरीब पर्चाधारी 30 वर्ष से हाईकोर्ट- लैण्ड ट्रिब्यूनल होते जिला समाहरणालय न्यायालय के चक्कर में पीसे जा रहे हैं। न्यायालय और जिला प्रशासन गरीबों को न्याय दिलाने में मामले में क्लीयर फैलियोर साबित हुआ है। नकटी पटेहरवा और रामनगर के चुडिहरवा में रेवती कान्त दुबे के सैकड़ों एकड़ सेलिंग से फाजिल भूमि है। जिस भूमि का पर्चा सैकड़ों गरीबों को वर्षों से मिला हुआ है। उपर्युक्त भूमि पर गरीबों को कब्जा दिलाने में जिला प्रशासन की कोई दिलचस्पी नहीं है। उपर्युक्त जानकारी सुनील यादव भाकपा माले नेता ने दी।