Awadhesh Kumar Sharma: पश्चिम चम्पारण जिला के नरकटियागंज में बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बस का परिचालन प्रारंभ होते रह गया। नरकटियागंज से राजधानी पटना के लिए बुधवार से सरकारी बस की सुविधा विधायक की पहल पर प्रारम्भ होनी थी, अलबत्ता ओछी राजनीति का शिकार हो गई। विधायक रश्मि वर्मा बस के बस को हरी झंडी दिखाने के 30 मिनट पूर्व अचानक उद्घाटन कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। कार्यक्रम रद्द होने के पूर्व सजधज तैयार दोनों बसें अचानक वापस चली गई। परिवहन विभाग के पदाधिकारी भी चुपके से निकल गए। बस एवं पदाधिकारियों के जाते ही सजाया गया पंडाल भी हटाया दिया गया।
हालांकि लोग कार्यक्रम स्थगित होने का कारण के लिए बेचैन रहे, लेकिन कोई भी कुछ बताने से परहेज़ करता रहा। इधर विधायक रश्मि वर्मा ने बताया कि उन्होंने नरकटियागंज से सरकारी बस परिचालन को लेकर काफी परिश्रम किया, लेकिन बस को हरी झंडी दिखाने से महज आधा घंटा पहले प्रोग्राम को विभागीय पदाधिकारियों ने स्थगित कर दिया। कुल मिलाकर उपर्युक्त कार्यक्रम राजनीति की भेंट चढ़ गई है। इससे गरीबों के साथ अन्याय हुआ है।
विधायक रश्मिवर्मा ने बताया कि परिवहन विभाग के क्षेत्रीय प्रबंधक पटना से वरीय पदाधिकारियों का फोन आया कि कार्यक्रम को स्थगित करें। उसके बाद पदाधिकारियों ने उद्घाटन से मात्र आधा घंटा पूर्व कार्यक्रम को स्थगित कर बस वापस ले लिया। उन्होंने बताया कि उनका गरीबों के लिए सरकारी बस सेवा चलाने का आंदोलन किया जाएगा। इसके लिए परिवहन विभाग के पदाधिकारियों एवं परिवहन मंत्री से भी मिलेंगी और पुनः बस संचालित करने के लिए अथक प्रयास करेंगी।