बेतिया पुलिस ने 29 वर्ष पूर्व फरार अभियुक्त को किया गिरफ्तार

बेतिया

बेतिया/अवधेश कुमार शर्मा : पश्चिम चाम्पारण जिला अंतर्गत बेतिया पुलिस कप्तान उपेन्द्र नाथ वर्मा के कुशल नेतृत्व में बेतिया नगर थाना कांड संख्या 43/1993 दिनांक 30 जनवरी 1993 धारा 224 भादवि में थाना हाजत से फरार अभियुक्त राजू श्रीवास्तव उम्र लगभग 62 वर्ष पिता स्व. सत्यनारायण प्रसाद को लक्ष्मीनगर बानुछापर से गिरफ्तार कर लिया गया है।

उल्लेखनीय है कि नगर थाना बेतिया कांड संख्या 42/93 दिनांक 30 जनवरी 1993 धारा 419, 420 भादवि के प्राथमिक अभियुक्त राजू श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर नगर थाना बेतिया के हाजत में बंद किया गया। उसी दिन राजू श्रीवास्तव पुलिस अभिरक्षा से हाजत की खिड़की तोड़ फरार हो गया। नाम पता बदल कर लक्ष्मीनगर बानुछापर में वह व्यक्ति रहने लगा।

जिसकी तलाश में बेतिया पुलिस वर्षों से करती रही। उसकी गिरफ्तारी के लिए एसपी बेतिया ने पुनि सह थाना अध्यक्ष नगर थाना बेतिया के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया। पुलिस खाक छानती रही, अभियुक्त फ़रार रहा। अलबत्ता पुलिस को मिली गुप्त सुचना पर एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा कर दिशा निर्देश पर पुलिस दल के परिश्रम उपरांत अभियुक्त राजू श्रीवास्तव को पुलिस ने 09 जनवरी 2022 को बेतिया बानूछापर से धर दबोचा है।

बेतिया पुलिस की छपामारी दल में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष नगर थाना राकेश कुमार भास्कर नगर थाना बेतिया, पुअनि मुमताज आलम नगर थाना बेतिया, पुअनि संजीव कुमार बानुछापर ओपी थाना अध्यक्ष, पुअनि अनिरुद्ध कुमार पंडित नगर थाना बेतिया, परि.प.अ.नि.राहुल कुमार मांझी नगर थाना बेतिया, सिपाही संख्या 808 विकास कुमार एवं नगर थाना बेतिया रिजर्व गार्ड सशस्त्र बल शामिल रहे।