बेतिया : बालू से लदा ट्रॉली ट्रैक्टर पुलिस ने किया जब्त, चालक हुआ फरार

बेतिया

बेतिया/अवधेश कुमार शर्मा: पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत गौनाहा प्रखण्ड के मटियरिया थाना क्षेत्र में शनिवार की संध्या गस्ती के क्रम में मटियरिया थाना की पुलिस ने शेरहवा भूस्की त्रिवेणी नहर चौक से बालू लदा एक ट्रैक्टर ट्रॉली जप्त किया।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

बालू की रॉयल्टी चालान नहीं होने के कारण संध्या गस्तीदल के साथ एसआई योगेंद्र कुमार सिंह ने उपर्युक्त कार्रवाई किया। इस आशय की जानकारी थानाध्यक्ष संजय कुमार ने देते हुए बताया कि शनिवार को संध्या गस्ती के क्रम में एक बालू लदा पावर ट्रैक ट्रैक्टर ट्रॉली त्रिवेणी केनाल शेरहवा चौक से पकड़ कर लाया गया है।

उन्होंने बताया कि जिस ट्रैक्टर को बालू ट्रॉली के साथ पकड़ा गया है, उसका चालक फरार हो गया। ट्रैक्टर मालिक का दावा यह कि बालू रॉयल्टी चालान के साथ है, जब ट्रैक्टर मालिक से चालान की मांग की गई तो चालान 7 अप्रैल 22 का पाया गया। जिससे स्पष्ट हो गया कि ट्रैक्टर पर लदा बालू अवैध है। जिसको लेकर उपर्युक्त जप्त ट्रैक्टर ट्रॉली के विरुद्ध खनन अधिनियम अंतर्गत मामला दर्ज कर खनन विभाग को सौंप दिया गया।