बेतिया राज प्रबंधक ने (कोर्ट ऑफ वार्ड्स के अंतर्गत) नरेंद्र मिश्र को दैनिक संविदा पर अमीन नियुक्त किया

बेतिया

अवधेश कुमार शर्मा, बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत अंग्रेजो के समय से कोर्ट ऑफ वॉर्ड्स अंतर्गत संचालित बेतिया राज बदहाली की स्थिति में है। वर्तमान में बेतिया राज में एक भी अमीन नहीं है। जिससे बेतिया राज की अतिक्रमित भूमि का अतिक्रमण सम्बंधित नापी करने कराने के मामले में आ रही कठिनाई के दृष्टिगत बेतिया राज के अतिक्रमण सम्बंधित नापी करने के लिए तत्काल माह में कम-से-कम 20 (बीस) दिन के लिए एक अमीन को दैनिक मजदूरी पर रखे जाने का प्रस्ताव राज कार्यालय बेतिया के पत्रांक 84 दिनांक 27 मार्च 2023 राजस्व पर्षद, बिहार, पटना को भेजा गया।

विशेष कार्य पदाधिकारी, राजस्व पर्षद, बिहार, पटना के पत्रांक 3/20 राज 11/2017-424 दिनांक 13 अप्रैल 2023 बेतिया राज के भूमि के अतिक्रमण से सम्बंधित नापी करने के लिए बेतिया राज कार्यालय में दैनिक मजदूरी पर माह में 20 दिन के लिए अस्थायी रुप से अमीन को रखे जाने की अनुमति प्रदान की गयी है।उपर्युक्त स्वीकृति के दृष्टिगत बेतिया राज की भूमि की नापी के लिए दैनिक मजदूरी पर अमानत के लिए 4 आवेदन प्राप्त हुए। जिनमें लखीन्द्र कुमार, अवधेश प्रसाद, हरिनारायण प्रसाद यादव एवं नरेन्द्र मिश्र के नाम हैं। उपर्युक्त आवेदनों की समीक्षा की गयी। समीक्षोपरांत पाया गया कि उपर्युक्त क्रमांक 1 से 4 के व्यक्ति पूर्व में संविदा के आधार पर बेतिया राज के अधीन अमीन के रुप में कार्यरत रहे।

राजस्व पर्षदीय निदेश के आलोक में उपर्युक्त सभी चारो अमीन की संविदा समाप्त कर दी गयी। तदोपरांत इससे विक्षुब्ध होकर क्रमांक-1 से 3 के व्यक्तियों (पूर्व में संविदा पर कार्यरत अमीन) ने उच्च न्यायालय पटना में वाद दायर किया है। उनके वाद अभी उच्च न्यायालय में विचाराधीन है। ऐसी स्थिति में नरेन्द्र मिश्र, जो पूर्व में सेवानिवृत्ति उपरांत संविदा के आधार पर बेतिया राज के अमीन के रुप में कार्यरत रहे,

उनको विशेष कार्य पदाधिकारी, राजस्व पर्षद बिहार पटना के पत्रांक 3/बे. राज 11/ 2017-424 दिनांक- 13 अप्रैल 2023 द्वारा प्रदत्त स्वीकृति के आलोक में बेतिया राज के अतिक्रमण सम्बंधित भूमि की मापी के लिए माह में अधिकतम 20 दिनों के लिए दैनिक मजदूरी पर रखे जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। दैनिक मजदूरी का भुगतान राज के निर्धारित दर पर किया जायेगा। उपर्युक्त जानकारी बेतिया राज प्रबंधक के ज्ञापांक 118/दिनांक 24 अप्रैल 2023 से प्राप्त हुई। जिसकी प्रतिलिपि विशेष कार्य पदाधिकारी, राजस्व पर्षद, बिहार पटना एवं नरेन्द्र मिश्र, सरस्वती नगर, थाना बेतिया को प्रेषित कर दी गई है।