बेतिया की सड़के बनी पार्किंग जोन

बेतिया

Bettiah : जिला मुख्यालय बेतिया में निजी क्लीनिक चलाने वाले कुछ डॉक्टरों के यहां पार्किंग की सुविधा नहीं रहने से उनके यहां आने वाले मरीज अथवा मरीजों के परिजनों को विवशता पूर्वक सड़क पर ही गाड़ी खड़े करने पड़ते है। वही विवशता यातायात अवरुद्ध होने का मुख्य कारण बताया जाता है। सुबह से शाम तक हॉस्पिटल रोड, कोतवाली चौक रोड मित्रा चौक किला मोहल्ला जैसे रिहायशी इलाकों मे गाड़ी खड़ी करने के चलते बरसों से बेतिया नगरवासी जाम की समस्या से जूझ रहे। जिसके चलते आए दिन लोग जाम में फस जाते हैं जाम इतना भीषण लग जाता है की पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। यहां तक की कई बार जाम में फंसे लोगों से हाथापाई तथा गाली गलौज भी हो जाता है। सुविधा विहीन बिन मापदंड के चल रहे इन क्लीनिक चलाने वाले डॉक्टरों जिनमें कई डॉक्टरों का अपना निजी मकान है। तो बहुतों का क्लीनिक वाला मकान किराए पर हैं। ज्ञात हो की बेतिया नगर सघन आबादी वाला शहर है।

सड़क पर गाड़ी लगने से यह समस्या और भी गंभीर हो जात है। कई बार हॉस्पिटल रोड में आपातकालीन स्थिति में मरिजों को ले जा रहे एंबुलेंस जाम के बीच में फस जाता है। और कभी-कभी तो मरीजों के मौत तक हो जाती है। लेकिन आज तक यहां की ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त नहीं हुई।बताया जाता है कि हॉस्पिटल रोड में क्लीनिक चलाने वाले कई नर्सिंग होम ऐसे हैं जो बड़े रसूख वाले नेता है। जिसकी खबरें आए दिन इलेक्ट्रॉनिक मीडिया तथा प्रिंट मीडिया में छपते रहता है।

इसके बावजूद शासन प्रशासन द्वारा इस समस्या को अनदेखी कर दिया जाता है। आश्चर्य की बात है की बेतिया राजकीय महाविद्यालय सह अस्पताल भी इसी भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में अवस्थित है। इसके बावजूद इतने बड़े पैमाने पर निजी क्लीनिक तथा जांच घर चल रहे हैं जबकि राजकीय महाविद्यालय अस्पताल के इर्द-गिर्द आने जाने वाले रास्ते को साफ सुथरा और जाम रहित रखना है लेकिन ऐसा कुछ दिखता नहीं है।