कुछ अभ्यर्थियों को बहाली प्रक्रिया से शिकायत, मीडिया को बताया
अवधेश कुमार शर्मा, बेतिया। पश्चिम चम्पारण जिला ही नहीं देश में बिचौलियों का दबदबा बढ़ा है। इसी के दृष्टिगत पश्चिम चम्पारण जिला के जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए उनसे (बिचौलियों से) सावधान व सजग रहने को कहा है। प्रेस वार्ता गृहरक्षा वाहिनी की नियुक्ति के दृष्टिगत की गई। उन्होंने कहा कि नियमानुसार अंतिम प्रकाशन होगा। यदि किसी प्रकार की सूचना प्राप्त होती है तो हमें सूचित करें तथा हमारा ध्यान आकृष्ट करा सकते हैं। इस बार की चयन की प्रक्रिया में कम से कम शिकायतें मिली हैं, पुलिस अधीक्षक स्वयं इसकी देखरेख करते रहें। उपर्युक्त विचार शुक्रवार को समाहरणालय के सभा कक्ष में एक प्रेस वार्ता को संबोधित जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय ने व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि दिनांक 5 जुन 2023 से 13 जुन 2023 तक बेतिया जिला में गृहरक्षकों की बहाली स्वच्छ नामांकन की प्रक्रिया महाराजा स्टेडियम में संपन्न हुई । इस बहाली प्रक्रिया को बिल्कुल निष्पक्ष एवं पारदर्शी रखने के उद्देश्य से आधुनिकतम तकनीकों का प्रयोग किया गया है, जहां उम्मीदवारों के पहचान को बायोमेट्रिक जांच 3-3 स्तरों पर कराई गई है। वहीं दौड़ में आरएफआईडी तकनीक का प्रयोग किया गया है, जो माइक्रोसेकंड की भी गणना कर लेती है। सभी कैंडिडेट का मैनुअल टेबल अंतर्गत एंट्री भी कराया गया है।
इन तकनीकों के आधार पर सभी उम्मीदवारों का शारीरिक जांच परीक्षा करते हुए, उनका हस्ताक्षर प्राप्त किया गया है इस बहाली के लिए वर्ष 2011 में कुल 238 पदों के लिए प्रकाशित विज्ञापन संख्या 02/11 में कुल 11684 आवेदन प्राप्त हुए। जिसके विरुद्ध 4015 उम्मीदवारों में शारीरिक जांच परीक्षा में भाग लिया। भाग लेने वाले उम्मीदवारों में से कुल 489 उम्मीदवार अंतिम रूप से परीक्षा के सभी प्रक्रिया भाग लिया। इस बहाली में आधुनिकतम तकनीक के साथ-साथ मैनुअली भी कराई गई है।
सभी प्रकरणों पर वीडियोग्राफी एवं सीसीटीवी रिकॉर्डिंग कराई गई है। इनकी प्रामाणिकता निर्विवाद है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बिचौलिए से दूर रहे। यदि किसी प्रकार की शिकायत मिलती है तो हमें सूचित करें। हम उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करेंगे। इस दौरान पर डीपीआरओ, होमगार्ड समादेष्टा, नगर आयुक्त कुमार व कई अन्य ने विचार व्यक्त किया। प्रशासन की सफाई के बावजूद कुछ अभ्यर्थियों ने मीडियाकर्मियों से शिकायत किया है कि उन्हें बहाली प्रक्रिया में शामिल नहीं होने दिया और उनकी जगह किसी अन्य को बहाली प्रक्रिया में शामिल किया गया है।