अवधेश कुमार शर्मा, बेतिया : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने माध्यमिक परीक्षा 2023 का परिणाम घोषित किया। परिणाम की घोषणा के साथ ही परीक्षार्थियों का हुजूम मोबाइल और साइबर कैफे की ओर उमड़ पड़ी। जिनके परिणाम अच्छे अंकों से निकले वैसे सफल छात्रों के आंखों में प्रसन्नता दिखी और नेत्र में खुशी के आंसू टपक पड़े। बेतिया में मैट्रिक का परीक्षा परिणाम घोषित होते ही शुक्रवार को खुशियां परवान चढ़ गई, जहां बिहार बोर्ड के घोषित परिणाम में बेतिया के योगापट्टी की बेटी भावना ने पश्चिम चम्पारण जिला का मान बढ़ाया है।
योगापट्टी प्रखंड की भावना कुमारी पूरे बिहार में तीसरे सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। बेतिया टॉपर बनी भावना को बधाई देने वालों में पुलिस प्रशासन, शिक्षक और बुद्धिजीवी शामिल हैं। दूसरी तरफ सिकटा शांति चौकी स्थित संत कबीर पब्लिक स्कूल का वार्षिक परीक्षा परिणाम में सफल आने वाले छात्र छात्राओं को विद्यालय के निर्देशक इंजीनियर धर्मेश कुमार ने सम्मान पत्र तथा मेडल देकर सम्मानित किया। वाल्मीकि प्रेस क्लब के सचिव निरंकार भास्कर ने बिहार में तीसरे सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाली भावना के उज्जवल भविष्य की कामना किया है।