-घटना में प्रेमिका व परिजन शामिल, पुलिस ने हत्यारों को किया गिरफ्तार
बेतिया, अवधेश कुमार शर्मा: पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत बेतिया पुलिस के लौरिया थाना क्षेत्र के मरहिया निवासी उमेश सिंह का पुत्र बबलू सिंह की हत्या कर मृतक का शव बोरा में बंद कर सड़क के किनारे फेंकने की घटना सामने आई है। इस बावत बताया गया है कि मृतक का शव उसके गांव नहीं पहुंचा, तो कुश बनाकर उसका अंतिम संस्कार किया गया।
युपी के फिरोजाबाद में नृशंस किए जाने की खबर है। मृतक के गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। उल्लेखनीय है कि नरकटियागंज अनुमंडल स्थित नगर पंचायत लौरिया के वार्ड 12 स्थित मरहिया निवासी उमेश सिंह के तीसरे व सबसे छोटे पुत्र बबलु सिंह की युपी के फिरोजाबाद में नृशंस किए जाने की खबर है।
बताया गया है कि बबलु का शव एक बोरा में बंद कर युपी के शिकोहाबाद थाना के शिखतौली गांव के सडक के किनारे से पुलिस ने बरामद किया है। शिकोहाबाद पुलिस ने शव को बरामद कर शव शिनाख्त के सुरक्षित रखा। बताया गया है कि घटना 14 नवम्बर 2022 की बताई गई है।
तीन दिन बीत जाने के बाद शिकोहाबाद पुलिस ने शव का अंतिम संस्कार पोस्टमार्टम के बाद पुलिस के देखरेख में करा दिया। उधर मृतक के परिजन व संबंधी खोजबीन करते हुए, शिकोहाबाद थाना पहुंचे, जहां बबलु के हत्या की जानकारी मिली। बबलु राजस्थान के भिवाड़ी में किसी केमिकल कंपनी में कार्यरत बताया गया तथा शिकोहाबाद थाना क्षेत्र की के लड़की ज्योति से उसके प्रेम प्रसंग की जानकारी मिली है।
उल्लेखनीय है कि ज्योति के भाई के साथ राजस्थान से किसी शादी समारोह में बबलू शिकोहाबाद गया, जहां उसकी मुलाकात ज्योति से वर्ष 2016 के मार्च महीना में हुई। देखते देखते दोनो की आंखें चार हुई। उसके बाद प्यार हो गया, प्रेम प्रसंग में बदल गया और दोनों के बीच रिश्ता बन गया। ज्योति का विवाह पांच माह पुर्व हुआ, बबलु को इस बात की जानकारी नहीं हुई।
बावजूद बबलु की ज्योति से बातचीत होती रही। बारह नवम्बर 2022 को बबलु के मोबाइल पर ज्योति ने काल कर उसे शिकोहाबाद मिलने के लिए बुलाया और तेरह नवम्बर की अहले सुबह बबलु राजस्थान से शिकोहाबाद पहुंच गया, जहां वह उस लड़की के घर पहुंचा। तेरह नवम्बर की देर रात ही उसकी हत्या प्रेमिका व उसके परिजनों ने मिलकर कर दी और शव को बोरे में रखकर फेंक दिया।
मोबाइल बंद रहने पर परिजनों ने राजस्थान पुलिस के सहायता से मोबाइल लोकेशन के सहारे ट्रेस कर शिकोहाबाद पुलिस को सुचना देने पहुंचे तो उन्हें बबलु की हत्या की जानकारी मिली। बबलू की हत्या का खुलासा युपी पुलिस ने किया। इस संबंध की जानकारी देते हुए शिकोहाबाद फिरोजाबाद के ग्रामीण एसपी ने 19 नवम्बर 2022 को इस मामले में लड़की के भाई-पति सहित चार को गिरफ्तार कर चुकी है।
पुलिस की कड़ी पुछताछ के बाद उन लोगो ने बबलु के हत्या की बाद स्वीकार किया है। पुलिस ने हत्या मामले में प्राथमिकी दर्ज कर उन्हे न्यायालय को सौंप दिया। इधर बबलु के हत्या की खबर सुनकर मरहिया गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है। पिता उमेश सिंह माता भाई बहनों के क्रंदन से बुरा हाल है।
छठ पूजा संपन्न होने के उपरांत 06 नवम्बर 2022 को बबलु अपने गांव से राजस्थान गया, जहां से प्रेमिका ज्योति के बुलावे पर शिकोहाबाद गया, वहां ज्योति और उसके परिजनों ने उसकी हत्या कर दी। बबलू की मौत के बाद परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए उसका शव भी नहीं मिल सका। बबलु के परिजन कुश का शव बनाकर अंतिम संस्कार पूर्ण किया। उमेश सिंह के घर में चीत्कार मची हुई है, ग्रामीण सांत्वना देने में लगे हैं।