चंपारण : बिहार में प्रशांत किशोर और जन सुराज ही इकलौता राजनीतिक विकल्प : मुख्य प्रवक्ता

बेतिया

मोतिहारी/राजन द्विवेदी। बिहार में जन सुराज एक मात्र विकल्प है जिसके माध्यम से बिहार में जनता का सुन्दर शासन स्थापित कर व्यवस्था परिवर्तित की जा सकेगी। उक्त बातें आज रामगढ़वा प्रखण्ड के रामगढ़वा पंचायत के वार्ड नंबर दो में जन संपर्क अभियान की शुरुआत करते हुए सुगौली विधानसभा प्रभारी और जन सुराज के जिला मुख्य प्रवक्ता संजय कुमार ठाकुर ने कही। उन्होंने कहा कि एक तरफ जन सुराज संकल्प पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर पदयात्रा कर अभियान को सशक्त बनाने में सक्रिय हैं तो दूसरी तरफ जिले के विभिन्न प्रखण्डों में जन संपर्क अभियान शुरू किया गया है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

कहा कि अब तक कांग्रेस, राजद, जदयू और भाजपा ने बिहारियों को जात‌‌‌ – पात और धर्म-मजहब के नाम पर लोगों को बरगला कर वोट लेते रहें हैं। यही कारण है कि बिहार देश का सबसे पिछड़ा, अविकसित, अशिक्षित, ग़रीब तथा बेरोजगारी से जूझने वाला प्रदेश बना हुआ है। बिहार से लेकर दिल्ली तक की सरकारों ने कभी बिहार में कल- कारखानों और उद्योगों की स्थापना नहीं कराई है।

जिससे बिहार के लोगों की गरीबी, बेरोजगारी तथा भूखमरी बदस्तूर जारी है।‌ इन सरकारों ने जानबूझकर बिहार की शिक्षा व्यवस्था को चौपट कर दिया है ताकि लोग मूर्ख बने रहे और जात पात के आधार पर लोगों का वोट आसानी से ठगा जा सके। जन सुराज के प्रणेता प्रशांत किशोर का आह्वान है कि लोग जात- पात और धर्म- मजहब से अलग हटकर अपने व अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए सही सोंच वाले सही लोगों को वोट देकर अपना जनप्रतिनिधि चुनें ताकि विकसित बिहार का निर्माण किया जा सके।

बैठक की अध्यक्षता वार्ड सदस्य सोहन पासवान ने की जबकि जन सुराज के सुगौली प्रखण्ड के सभापति नुरुल होदा कुरैशी ने भी संबोधित किया। श्री कुरैशी ने लोगों से जन सुराज से जुड़ने और अपनी तस्वीर और तकदीर खुद बदलने के लिए एक जुट होने की अपील की।