चंपारण : सिद्धपीठ पटजिरवा धाम में तीन दिवसीय चंडीपाठ महायज्ञ की तैयारी शुरू, माता की बरसेगी फिर अमृत कृपा

बेतिया

बेतिया/ प्रतिनिधि। चंपारण के सिद्धपीठ स्थलों में ख्याति प्राप्त बेतिया से करीब दस किलोमीटर की दूरी पर स्थित सिद्धपीठ पटजिरवा धाम में पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी 17 से 19 अप्रैल तक तीन दिवसीय चंडीपाठ महायज्ञ का आयोजन बेतिया के पद्ममानगर निवासी समाजसेवी प्रभा द्विवेदी धर्मपत्नी समाजसेवी वरिष्ठ पत्रकार सुनील दुबे के द्वारा किया गया है। महायज्ञ की तैयारी शुरू कर दी है। उक्त जानकारी सिद्धपीठ पटजिरवा धाम परिक्षेत्र विकास समिति के संयोजक ई. अशोक कुमार ने दी।

उन्होंने बताया कि महायज्ञ का शुभारंभ कलश यात्रा से होगी। जिसमें सैकड़ों की संख्या में कुंवारी कन्या कलश यात्रा में गाजे बाजे के साथ भाग लेंगी। उनके साथ यात्रा में हजारों की संख्या में माता के भक्त जन धाम परिक्षेत्र एवं चंपारण के कोने कोने से भाग लेने पहुंचेंगे। श्री कुमार ने बताया कि समाजसेवी प्रभा द्विवेदी विगत वर्ष भी पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का सफल आयोजन किया था।

जिसमें हजारों की संख्या में प्रतिदिन भक्तजनों ने माता के भक्ति सागर में गोते लगाते रहे। वहीं इस बार भी तीन दिवसीय महायज्ञ में माता की अमृत कृपा बरसेगी। जिसका लाभ सिद्धपीठ पटजिरवा धाम में आने वाले सभी भक्तों को मिलेगा। महायज्ञ की तैयारी युद्ध स्तर पर शुरू कर दी गई है।