बेतिया एवं बगहा में निर्माणाधीन आरओबी शीघ्र पूर्ण करें : डी के राय, डीएम

बेतिया

डीएम ने बेतिया एवं बगहा में निर्माणाधीन आरओबी के कार्य प्रगति की समीक्षा किया

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

अवधेश कुमार शर्मा, बेतिया। बेतिया एवं बगहा में निर्माणाधीन आरओबी के प्रगति की समीक्षा बुधवार को डीएम दिनेश कुमार राय ने समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में किया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अनील कुमार, एसडीएम बेतिया विनोद कुमार, एसडीएम बगहा अनुपमा सिंह, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी भूमि सुधार उप समाहर्ता, बेतिया/बगहा, उप मुख्य अभियंता, पूर्व मध्य रेलवे, कार्यपालक अभियंता, राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल, मोतिहारी, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल, बेतिया सहित सम्बंधित संवेदक उपस्थित रहे। डीएम ने सम्बंधित पदाधिकारियों एवं संवेदकों से आरओबी निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी प्राप्त किया।

उन्होंने शीघ्र निर्माण कार्य पूरा करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि आरओबी निर्माण तीव्र गति से कराएं, जिससे आरओबी का निर्माण पूर्ण हो सके और आमजन की परेशानी दूर हो सके। उन्होंने निर्देश दिया कि निर्माण कार्य में आने वाली समस्याओं का निराकरण त्वरित गति से कराया जाये, जिससे आमजन आरओबी से लाभान्वित हो सके। जहां जिला प्रशासन के हस्तक्षेप अथवा सहायता की आवश्यकता हो उसे तत्क्षण बतलाया जाए।

समीक्षा के क्रम में उप मुख्य अभियंता, पूर्व मध्य रेलवे ने बताया कि बेतिया में तीन जंक्शन पर आरओबी का निर्माण कार्य कराया जाना है। प्रथम फेज में बेतिया-लौरिया पथ में आरओबी का निर्माण कार्य जून-जुलाई तक पूर्ण करा लिया जाएगा। इसकी लंबाई सात से आठ सौ मीटर है। इसी प्रकार से द्वितीय फेज में बेतिया-चनपटिया-नरकटियागंज पथ में तथा तृतीय फेज में बेतिया-मैनाटाड़ पथ में आरओबी निर्माण कार्य दिसम्बर माह के अंत तक पूर्ण करा लिए जाने का लक्ष्य है।

उप मुख्य अभियंता के द्वारा बताया कि कतिपय समस्याओं के कारण निर्माण कार्य में विलम्ब हुआ है। जिला पदाधिकारी के उप मुख्य अभियंता को निदेशित किया कि वे निर्माण कार्य में शीघ्रता लाएं, कोशिश करें कि बरसात के पूर्व निर्माण कार्य पूर्ण करा लिया जाए, जिससे आम जन को परेशानियो का सामना नहीं करना पड़े। कार्यपालक अभियंता, राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल ने बताया कि आरओबी (91) के निर्माण में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं है। आरओबी के दोनों साईड में सर्विस लेन पूर्ण करा लिया गया है।

इसके साथ ही ड्रेनेज सिस्टम भी कम्पलीट हो गया है। इस आरओबी को अप्रैल 2024 तक पूर्ण कराने को तिथि निर्धारित है। आरओबी (94) मंगलपुर के समीप भी आरओबी निर्माण कार्य में शीघ्रता लाए जाने का प्रयास किया जा रहा है। कतिपय छोटी-छोटी समस्याएं हैं, जिसका निराकरण कराया जा रहा है।जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि जनहित में तेजी के साथ कार्य कराते हुए समय से पूर्व आरओबी का कार्य पूर्ण कराते हुए आवागमन प्रारंभ किया जाय।