अवधेश कुमार शर्मा, बेतिया। जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय ने बुधवार को कार्यालय प्रकोष्ठ में निर्माणाधीन टेक्सटाईल एवं लेदर कलस्टर के प्रगति की समीक्षा के दौरान सम्बंधित पदाधिकारियों एवं संवेदकों को निर्देशित किया। इस क्रम में उन्होंने कहा कि चनपटिया स्टार्टअप जोन से कुछ दूर औद्योगिक क्षेत्र कुमारबाग में निर्माणाधीन टेक्सटाईल एवं लेदर कलस्टर का निर्माण कार्य जिला के विकास के लिए अति महत्वपूर्ण है। टेक्सटाईल एवं लेदर कलस्टर का निर्माण निर्धारित समय पर पूरा करने को डीएम ने पदाधिकारियों को निदेशीत किया।
समीक्षा के क्रम में उन्होंने बताया कि कलस्टर में आधारभूत संरचनाओं का कार्य लगभग 85 प्रतिशत पूर्ण है। फिनिशिंग का कार्य शीघ्र ही पूरा करा लिया जायेगा। श्री राय ने निर्देश दिया कि कलस्टर में रेलिंग के साथ रैम्प, इंटरनल रोड, कैंटिन, इलेक्ट्रीक पोल, स्ट्रीट लाईट, विद्युत वायरिंग का कार्य निर्धारित अवधि में कराना सुनिश्चित करें। कार्यपालक अभियंता, आधारभूत संरचना विकास प्राधिकार, पटना को गुणवत्तापूर्ण कार्य कराना सुनिश्चित करें।
महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र नियमित रुप से कार्यों का अनुश्रवण तथा निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि टेक्सटाईल एवं लेदर कलस्टर क्रियान्वित हो जाने पर पश्चिम चम्पारण जिला के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी। इससे रोजगार सृजन को काफी बल मिलेगा। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अनील कुमार, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र अनील कुमार सिंह सहित कार्यपालक अभियंता, आधारभूत संरचना विकास प्राधिकार पटना, क्षेत्रीय प्रबंधक, बियाडा उपस्थित रहे।