बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया से मोतिहारी मार्ग एनएच 727 पर मझौलिया थाना क्षेत्र के थरेसरी चौक पर अनियंत्रित कार और बाइक की टक्कर में बाइक सवार पति पत्नी गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। अनियंत्रित कार ने एक भैंस को टक्कर मार दिया, जिससे भैस के दो पैर टूट गए हैं। दुर्घटना की सूचना पर मझौलिया थाना पुलिस के एसआई अनुज कुमार पहुंचे और घायलों को चिकित्सा के लिए मझौलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
अस्पताल में कर्तव्य निर्वहन पर तैनात डॉ मेराजुल हक ने प्राथमिक उपचार उपरांत घायल दंपत्ति को उत्तम चिकित्सा के लिए बेतिया जीएमसीएस में भेज दिया। मझौलिया थाना के एसआई अनुज कुमार ने बताया कि घायलों की पहचान मझौलिया पंचायत के वार्ड नंबर 2 के निवासी जोखन महतो एवं कौशल्या देवी के रुप में हुई है। बताया जा रहा है कि कार शिवहर जिला की है। मझौलिया पुलिस एसआई अनुज कुमार ने बताया कि कार सवार लोग बाल बाल बच गए हैं। मझौलिया पुलिस ने कार को जप्त कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन की बैठक योगापट्टी में सम्पन्न
बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला के योगापट्टी प्रखण्ड मुख्यालय स्थित आईसीडीएस परियोजना से जुड़े आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं ने 19 मार्च 2023 को बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के बैनर तले बैठक किया। जिसमें चरणबद्ध आंदोलन के क्रम में 28 मार्च 2023 को दिल्ली संसद भवन घेराव सफल बनाने पर विचार विमर्श किया गया।
उपर्युक्त बैठक को संबोधित करते हुए बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन पश्चिम चंपारण जिला संगठन प्रभारी अजय वर्मा ने 28 मार्च 2023 को दिल्ली सांसद भवन को घेराव करने के लिए सभी परियोजना से अधिक संख्या में दिल्ली चलने का आह्वान किया।