प्रजापिता ईश्वरीय विश्व विद्यालय वरदानी भवन नरकटियागंज के व्यसन मुक्ति प्रदर्शनी संपन्न

बेतिया

बेतिया/अवधेश कुमार शर्मा : प्रजापिता ईश्वरीय विश्व विद्यालय नरकटियागंज इकाई वरदानी भवन पंडई चौक ने सोमवार 31 मई 2022 को नशा मुक्ति दिवस पर एक प्रदर्शनी अयोजित किया। उपर्युक्त प्रदर्शनी नरकटियागंज रेलवे स्टेशन स्थित पुरानी बुकिंग के पास संपन्न हुआ। इस दौरान केंद्र संचालिका बीके अबीता और ब्रह्मा कुमारी से जुड़ी बहने एवं भाई उपस्थित रहे।

विश्व धूम्रपान निषेध दिवस पर व्यसन मुक्ति कार्यक्रम अंतर्गत उपर्युक्त प्रदर्शनी प्रतिवर्ष आयोजित की जाती रही है। इस बर्ष व्यसन मुक्ति प्रदर्शनी कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर स्टेशन प्रबंधक लालबाबू राउत ने किया। स्टेशन प्रबंधक ने कहा कि नशा शरीर और समाज दोनों के लिए घातक है। सभी व्यक्ति विशेषकर किशोर व युवाओें को सभी प्रकार के व्यसनका परित्याग करना चाहिए, जिससे स्वस्थ शरीर में स्वस्थ विचार उत्पन्न हों। बीके अबीता ने प्रदर्शनी में आने वाले यात्रियों को व्यसन मुक्ति के प्रति जागरुक किया।

उन्होंने कहा तंबाकू सेवन करने वाले को होम्योपैथिक दवा सेवन करने की विधि बताया, जिससे शराब, तंबाकू, चरस, अफीम, ब्राउन सुगर, स्मैक जैसी नशीली वस्तुओं का त्याग किया जा सके। व्यसन करने वाले व्यक्ति का दृढ़ संकल्प आवश्यक है। नशा मुक्ति के लिए महिलाओं को सकारात्मक कदम उठाने होंगे। इसके लिए महिलाओं को बढ़ चढ़कर भागीदारी दिखानी होगी। व्यसन मुक्ति प्रदर्शनी में स्वास्थ्य निरीक्षक अशोक कुमार, शिव कुमार गुप्ता, बीके रिपु, बीके पूजा, बीके गीता, बीके सोनेलाल, बीके राजेश, बीके इमाम हुसैन एवं बीके आशीष शामिल रहे।

यह भी पढ़े..