अवधेश कुमार शर्मा, बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत लौरिया थाना क्षेत्र में दहेज की बलिवेदी पर एक नवविवाहिता चढ़ गई। दहेज के दानवों ने गले में फंदा डाल किया मौत के हवाले। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार अपराह्न लगभग तीन बजे थानाक्षेत्र के सिसई पंचायत स्थित सिसई गांव के नबीजान अंसारी की पत्नी आशिया खातून उम्र लगभग 19 वर्ष की मौत हो गई। बताया जाता है कि गले में फंदा डालकर आशिया के मरने की खबर, जंगल में आग की माफिक फैल गई और चर्चा होने लगी।
इधर घटना की सूचना मिलने पर लौरिया थानाध्यक्ष कैलाश कुमार अन्य पुलिस पदाधिकारी सदलबल पहुंच कड़ी मशक्कत के बाद मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया। रविवार को इस घटना को लेकर मृतका के पिता ने लौरिया थाना में आवेदन देकर मृतका को इंसाफ और दोषी को सजा दिलाने की गुहार लगाई है।
इस आशय की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया कि शुक्रवार की घटना के संबंध में बशीर अंसारी पिता रफीक अंसारी, धोबी टोला, गुरुवलिया थाना मनुआपुल, पश्चिम चम्पारण को सूचित कर दिया है। आवेदक ने दहेज में बुलेट गाड़ी एवं सोने की सिकड़ी की मांग ससुराल पक्ष के करने का आरोप लगाया है। मृतका के पति, सास, ससुर सहित कुल तीन लोगो को आरोपी बनाया गया है। बताया जाता है कि मृतका चार माह की गर्भवती रही थी।