अखिल भारतीय कुश्ती महासंघ के बलात्कारी अध्यक्ष को बचाने वाले प्रधानमंत्री का पुतला फुंका
अवधेश कुमार शर्मा, बेतिया : बिहार राज्य किसान सभा के उपाध्यक्ष प्रभुराज नारायण राव ने अखिल भारतीय कुश्ती महासंघ के सरकार के पदस्थापित अध्यक्ष राष्ट्रीय स्तर के नामचीन हत्यारा, गुंडा बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बेतिया में प्रदर्शन किया। ब्रज भूषण सिंह भाजपा के सांसद हैं, उनको मोदी सरकार ने कुश्ती संघ का अध्यक्ष बनाया है। श्री राव ने कहा कि महिला पहलवानों के चयन में बगैर महिलाओं के शारीरिक शोषण के पहलवानों का चयन नहीं हो रहा है। श्री राव के हवाले से बताया गया है कि 100 अधिक महिला पहलवानों का अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह शारीरिक शोषण किया है। किसान सभा के नेता चांदसी प्रसाद यादव ने बताया कि बृजभूषण शरण सिंह भाजपा के राष्ट्रीय स्तर के दबंग नेता हैं। उनपर 107, हत्या, बलात्कार, फिरौती जैसे जघन्य अपराधिक मामले चल रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैसे एक कुख्यात, आपराधिक चरित्र वाले भाजपा नेता को कुश्ती संघ का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया है। जहां राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेने वाले पहलवानों और महिला पहलवानों का चयन किया जाता है। खेतिहर मजदूर यूनियन के जिला सचिव प्रभुनाथ गुप्ता ने कहा कि ऐसे अपराधिक चरित्र वाले नेताओं की भारतीय जनता पार्टी में एक लंबी फेहरिस्त है। उनके द्वारा अपराधियों का सांप्रदायिककरण किया जा रहा है। अल्पसंख्यक समुदाय के अपराधियों के साथ कानून को ताक पर रखकर मनमाने ढंग से बुलडोजर चलाकर, एनकाउंटर कर समाप्त करने की घोषणाएं लगातार की जा रही है।
इतना ही नहीं इनके द्वारा समस्त अल्पसंख्यक समुदाय को ही अपराधकर्मी बताने का प्रचार जोर शोर से प्रचार किया जा रहा है। सीटू के जिला मंत्री शंकर कुमार राव ने कहा कि ये लोग अपने आईने में झांकने को तैयार नहीं है, जहां बड़े पैमाने पर अपराधी, बलात्कारी, दंगाई भरे पड़े हैं । पिछले दिनों गुजरात की बिलकिस बानो के साथ सामूहिक बलात्कार करने वाले अपराधकर्मियों को योगी सरकार ने रिहा कर, भाजपा के कार्यालय में बलात्कारियों को माला पहनाया गया और मिठाइयां खिलाई गई। भारत की जनवादी नौजवान सभा के बिहार राज्य उपाध्यक्ष म. हनीफ ने कहा कि कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के विरुद्ध पिछले 15 दिनों से जंतर मंतर नई दिल्ली में 7 महिला पहलवान अनशन कर रही है।
जिन के समर्थन में देशभर के जनतंत्र प्रेमी तथा मानवता पसंद लोग , महिलाएं जंतर मंतर पर जाकर उनके साथ एकजुटता प्रदर्शित कर रहे है, लेकिन बलात्कारियों के सरगना को किसी की फिक्र नहीं। उपर्युक्त नेताओं के बयान में देश के पीएम कोबालतकारियों का सरगना बताया गया है। इसके विरोध में बिहार राज्य किसान सभा, बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन, सीटू, भारत की जनवादी नौजवान सभा तथा एसएफआई के नेतृत्व में बेतिया शहर में एक मार्च निकाला गया। महिला पहलवानों के बलात्कारी ब्रजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तारी, कठोर दंड देने की मांग किया गया। प्रदर्शनकारियों के हवाले से प्रधानमंत्री को बलात्कारियों का संरक्षक बताया गया।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस्तीफा की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। उपर्युक्त मार्च में किसान सभा के संयुक्त सचिव म. वहीद, उमेश यादव, योगेंद्र प्रसाद, मनौवर अंसारी, खेतिहर मजदूर यूनियन के जिला अध्यक्ष प्रकाश कुमार वर्मा, दोवा हकीम, मनोज कुशवाहा, बीरेंद्र राम, डी वाई एफ आई के जिला सचिव सहीम , नेता सुशील श्रीवास्तव, सुरेंद्र प्रसाद जुलूस में शामिल रहे। उपर्युक्त जानकारी प्रभूराज नारायण राव के हवाले से मीडिया को दी गई।