बेतिया/अवधेश कुमार शर्मा: पश्चिम चम्पारण जिला के नरकटियागंज प्रखण्ड अंतर्गत नौतनवा पंचायत के नौतनवा गांव स्थित के वार्ड 01 में बिजली के तार गिरने के विरुद्ध ग्रामीण ने प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि नौतनवा पंचायत के नौतनवा गाँव में वार्ड 01 में बिजली के तार गिरने पर प्रदर्शन की वजह विगत 03 महिना से बिजली का जर्जर तार बदलने को लेकर ग्रामीण कभी बिजली विभाग के पदाधिकारियों से मांग करते रहे हैं अलबत्ता उनकी मांग पर कोई गौर नहीं कर रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने सभी सांसद, विधायकों का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन कोई कारवाई सुनवाई नहीं हो रही है। जिसके वजह से आए दिन तार टूट कर गिर रहा है। जिससे कभी कोई भैंस झुलस रही है तो कभी कोई आदमी स्पर्शाघात का शिकार हो रहा है, ग्रामीणों ने ऊपर वाले का धन्यवाद किया कि कोई व्यक्ति मरा नहीं है। गांव के जर्जर विद्युत आपूर्ति संचरित तार के यत्र तत्र गिरने से ग्रामीण डरे और सहमे हुए हैं कि कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हो।
इसी को लेकर ग्रामीण ने प्रदर्शन किया। उनकी मांग है कि तार शीघ्र बदल दिया जाए। अन्यथा तार नहीं बदला जाएगा तो जन आंदोलन होगा। उनका नारा होगा, बदलें हमारा तार नहीं, तो बिजली बिल भुगतान नहीं। गांव के लोगों ने बताया कि शुक्र है कि अभी गाय भैंस ही मरी है आदमी नहीं। वाल्मीकिनगर सांसद की बात भी नॉर्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड नरकटियागंज के सहायक अभियंता नहीं सुन रहे हैं, तो आप उपभोक्ता और ग्रामीणों कि कितनी सुनते होंगे इसका सहज अंदाजा लगाया जा सकता है।
जर्जर तार को लेकर हुए प्रदर्शन में मुस्ताक मिया, मुश्ताक अहमद, जौवाद अहमद, बिट्टू भाई, सोनू, सोनू आलम, रघुनाथ महतो, रामचंदर महतो, महम्मद रजा, अवधेश कुमार, सुरेश कुमार, नसीमा खातून, हसीना खातून, जावेद अहमद, वसीम अहमद, नसीम अहमद व अन्य ग्रामीण शामिल हुए। उपर्युक्त जानकारी युवा उत्साही युवकों ने मीडिया को दी।