पश्चिम चम्पारण जिला प्रशासन एवं आईआईएम विशाखापत्तनम का संयुक्त प्रयास किया जा रहा प्रारंभ।
बेतिया/अवधेश कुमार शर्मा। पश्चिम चम्पारण जिला प्रशासन आईआईएम.विशाखापत्तनम के प्रतिनिधियों के साथ डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर कुंदन कुमार की बैठक शुक्रवार को संपन्न हुई। आई.आई.एम., विषाखापत्तनम से संबद्ध फेलो पर्सन ऋषभ कुमार, स्टेट रिसोर्स एसोसिएट, चंदन कुमार ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से इसकी विस्तृत जानकारी दी। उन्होने बताया कि किस प्रकार से इस परियोजना से युवाओं को लाभ प्राप्त हो सकेगा।
बैठक के दौरान इसके विभिन्न आयामों पर व्यापक चर्चा की गई। रिषभ ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट स्टार्टअप हब युवाओं के लिए गुणवत्ता और बाजार-प्रासंगिक प्रशिक्षण तक पहुंच बढ़ाने व कौशल विकास के लिए संस्थागत तंत्र को सुदृढ़ करने के लिए संचालित है। उन्होंने बताया कि परियोजना में महिलाओं और अन्य हाशिए की आबादी (एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी) को कौशल पारिस्थितिकी तंत्र में शामिल करने सहित अल्पकालिक कौशल विकास कार्यक्रमों की गुणवत्ता में सुधार, रोजगार या आजीविका सृजन पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।
आइआइएम, जिला प्रशासन, बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन के सामूहिक प्रयास से संकल्प योजना के अंतर्गत डिस्ट्रिक स्टार्टअप हब बनाने की योजना बनाया है। डिस्ट्रिक्ट स्टार्ट-अप हब एक संस्था के रूप में काम करेगा जो लोगों को आइडिया जनरेशन से लेकर बिजनेस विकसित करने तक के अवसर प्रदान करेगा। आईआईएम विशाखापत्तनम जैसे प्रमुख संस्थान की भागीदारी से इसकी विश्वसनीयता बढ़ेगी और साथ ही दीर्घकालिक समर्थन के लिए एक भागीदार के रूप में काम करेगा।
यह मॉडल पीपीपी मॉडल पर आधारित होगा और यह मॉडल इस संस्थान को दीर्घकालिक आधार पर चलाने में मदद करेगा। बिहार स्कील डेवलपमेंट मिशन जैसी बिहार सरकार की एजेंसियों का समर्थन एक सकारात्मक कारक होगा और यह प्रशिक्षण और उद्यमिता विकास कार्यक्रमों में शामिल रहा है। यह एक स्टार्ट-अप पारिस्थितिकी तंत्र बनाएगा और विशेष रूप से 18-35 आयु वर्ग के युवाओं के बीच नवाचार को बढ़ावा देगा।
प्रतिनिधियों ने बताया कि आवेदकों की स्क्रीनिंग कमेटी करेगी और उसी के अनुसार उनका चयन किया जाएगा। इस योजना अंतर्गत वैसे लोगों को प्राथमिकता दी जायेगी जो नये और इनोवेटिव आईडियाज के साथ अपने बिजनेस प्रपोजल को समिति के समक्ष रखेंगे। इच्छुक व्यक्ति समस्या समाधान पर फोकस के साथ अपने नये और इनोवेटिव बिजनेस आईडियाज और प्रपोजल ईमेल आईडी districtstartuphub.wc@gmail.com पर अधिकतम एक हजार शब्दों में भेज सकते हैं।
इसके अतिरिक्त उद्यमिता पर प्रशिक्षण और प्रमाणन कार्यक्रमों के डिजाइन और वितरण में मदद करेगा तथा प्रशिक्षण और प्रमाणन के लिए तकनीकी और कार्यात्मक सामग्री के विकास के लिए प्रमुख संस्थागत भागीदारों के साथ डीएसएच के संपर्क में सहायता करेगा। जिला पदाधिकारी ने फेलो पर्सन को निदेशित किया कि वे युवाओें से आईडिया प्राप्त करने के निमित्त एक नम्बर एवं ई-मेल आई.डी. प्रचार-प्रसार करायें, जिससे अधिक से अधिक आईडिया प्राप्त हो सके।