बेतिया/अवधेश कुमार शर्मा: लोकनायक जयप्रकाश नारायण एवं उनके सहयोगियों के स्थापित देश की अग्रणी मानवाधिकार संस्था ‘लोक स्वातंत्र्य संगठन’ (पीयूसीएल) बिहार का मुजफ्फरपुर में 14वें राज्य सम्मेलन (25-26 जून, 2022) में डाॅ. जगमोहन कुमार को राज्य सचिव पद का दायित्व सौंपा गया है।
पश्चिम चम्पारण इकाई के जिलाध्यक्ष प्रो. (डाॅ.) आर. के. चौधरी ने बताया कि डाॅ. जगमोहन कुमार का राज्य सचिव के रुप में चुनाव प्रशंसनीय कदम है और हमारे जिला के लिए गर्व की बात है। बिहार इकाई को इनकी सक्रियता और अनुभव का लाभ निश्चित रुप से मिलेगा। डाॅ. कुमार एक लोकप्रिय, सुयोग्य, संवेदनशील, सक्षम, सक्रिय मानवाधिकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता हैं।
इसके लिए जिला इकाई पश्चिम चम्पारण, बिहार पीयूसीएल व प्रदेश नेतृत्व को हार्दिक धन्यवाद देते हुए, आभार व्यक्त करता है। पश्चिम चम्पारण इकाई के उपाध्यक्षद्वय ई. सुरेन्द्र नारायण सिन्हा व रामेश्वर प्रसाद, सचिव रमेश कुमार, संयुक्त सचिव डाॅ. मुकेश कुमार, कोषाध्यक्ष राधाकांत देवनाथ, राज्य परिषद सदस्य प्रो. प्रकाश, मदन बनिक, सिद्धार्थ कुमार, संजय कुमार, पारस कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष डाॅ. शमसुल हक, पूर्व सचिव मनोज कुमार, पूर्व कोषाध्यक्ष रामचन्द्र साह, आजीवन सदस्य डाॅ. पी.के. चक्रवर्ती, लालाबाबू प्रसाद, सिस्टर एलिस, रेमी पीटर हेनरी, सदस्य डाॅ. संजय कुमार, रवीन्द्र किशोर राय, इमरान कुरैशी, शशि देवी, लीना जाॅर्ज, प्रगति कुमारी गुप्ता जैसे सदस्यों ने डाॅ. जगमोहन कुमार को बधाई दिया।
यह भी पढ़े….