‘नशामुक्त बिहार हॉफ मैराथन दौड़’ प्रतियोगिता 13 नवंबर 2022 को आयोजित

बेतिया

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर प्रमाण पत्र दिया जाएगा

Bettiah, Awadhesh kumar sharma : ‘नशामुक्त बिहार हॉफ मैराथन दौड़’ प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर, उसकी तैयारियों की समीक्षा जिला पदाधिकारी, कुंदन कुमार ने किया। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण बिहार तत्वाधानके में उपर्यु क्त कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। 13 नवंबर 2022 को जिला में आयोजित होने वाली समीक्षा बैठक में जिला पदा धिकारी ने निदेश दिया कि नशामुक्त बिहार हॉफ मैराथन दौड़ से संबंधित सभी तैयारियां ससमय पूर्ण कर ली जाय।

कार्यक्रम के समापन स्थल पर नशामुक्त बिहार थीम पर स्लोगन, पोस्टर, बैन करानार, तख्ती, नशामुक्त गीत-संगीत, नुक्कड़ नाटक आदि सुनिश्चित किया जाय। जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि उक्त कार्यक्रम का विभिन्न मीडिया, सोशल मीडिया, होर्डिंग, फ्लेक्स, बैनर, पोस्टर आदि के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करेंगे। सिविल सर्जन डॉ वीरेन्द्र कुमार चौधरी को निदेश दिया कि दो-तीन एंबुलेंस, जीवन रक्षक दवाईयां, मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति करेंगे, जिससे इस क्रम में चोटिल (घायल) होने की अवस्था में प्रतिभागियों को तुरंत चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करायी जा सके। नगर निगम आयुक्त बेतिया अपने क्षेत्र अंतर्गत रुट कीट चार्ट के अनुसार सफाई, चूना मार्किंग, पानी टैंकर की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

जेड एवं नशामुक्त बिहार हॉफ मैराथन दौड़ के सफल आयोजनार्थ प्रभारी पदाधिकारी एनसीसी एवं जिला युवा अधिकारी, नेहरु युवा केन्द्र, बेतिया को निदेश दिया गया कि पर्याप्त संख्या में एनसीसी कैडेट (बालक एवं बालिका), वोलेंटियर्स की प्रतिनियुक्ति निर्धारित (रुट) मार्ग में करेंगे। एसडीएम, बेतिया विधि-व्यवस्था संधारण, रूट क्लीयरेंस, स्कॉट गाड़ी संबंधित आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। जिला खेल पदाधिकारी विजय पंडित ने बताया कि नशामुक्त बिहार हॉफ मैराथन दौड़ अंतर्गत प्रथम श्रेणी के आयु वर्ग में अर्थात 16 वर्ष तक (वर्ग-दशम) उम्र के बालक/बालिका को प्रातः 6.00 बजे से 05 किमी (स्टार्टिंग प्वाइंट कृष्णा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, बरवत सेना से महाराजा स्टेडियम, बेतिया) तथा द्वितीय श्रेणी में 16 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के महिला/पुरुष को प्रातः 6.30 बजे से 10.00 किमी (स्टार्टिंग प्वाइंट राजकीय मध्य विद्यालय, कठैया चौक, विशुनपुरा से महाराजा स्टेडियम, बेतिया) तक की दौड़ में सम्मिलित होंगे। उन्होंने बताया कि दोनों हॉफ मैराथन में खिलाड़ियों की सहभागिता के लिए दिनांक-12 नवंबर 2022 को 05.00 बजे अपराह्न तक जिला खेल कार्यालय, महाराजा स्टेडियम, बेतिया में निबंधन कराना अनिवार्य है।

जिसमें दशम वर्ग या 16 वर्ष आयु तक के प्रतिभागी को अपने विद्यालय के मूल परिचय पत्र की छायाप्रति, दो फोटो एवं आधार कार्ड की छायाप्रति, निबंधन प्रपत्र के साथ जमा करना अनिवार्य होगा, वे 5 किमी की दौड़ में शामिल होंगे। लेकिन प्रतियोगिता के दिन मूल परिचय पत्र के साथ दौड़ना होगा। उस परिचय पत्र में प्रतिभागी का नाम, जन्मतिथि, वर्ग विवरण प्रधानाध्यापक का हस्ताक्षर व मुहर अनिवार्य होगा। द्वितीय श्रेणी में 16 वर्ष से अधिक उम्र अर्थात ओपेन वर्ग के लिए निबंधन प्रपत्र के साथ दो फोटो, आधार कार्ड की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है।

उन्होंने बताया कि दोनों श्रेणियों की दौड़ में प्रथम दस आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा तथा उन्हें प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा। प्रथम स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को पांच हजार रुपये, द्वितीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को तीन हजार रुपये, तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को दो हजार रुपये तथा चतुर्थ स्थान से दशम स्थान तक के प्रतिभागियों को एक-एक हजार रुपये से पुरस्कृत किया जायेगा। इसके साथ ही प्रथम से तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को ट्रैक सूट भी प्रदान किया जायेगा। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अनिल कुमार, जिला खेल पदाधिकारी, विजय पंडित व अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे। उपर्युक्त जानकारी जिला सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी पश्चिम चम्पारण बेतिया ने दी।

यह भी पढ़े..